ज्योतिष
Jhadu Ke Niyam: हमेशा घर की इस दिशा में रखें झाडू, बढ़ेगी दिन दूनी-रात चौगुनी दौलत
ज्योतिष, Jhadu Ke Niyam :– वास्तु शास्त्र में जीवन जीने के कई तरीके बताए गए हैं, अगर हम इनको अपने जीवन में लागू कर लेते हैं तो हमारी सभी परेशानियां समाप्त हो जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार झाड़ू या पोछे को हम जितना भी लोगों की नजरों से छुपा कर रखते हैं, उतना ही काफी अच्छा रहता है. अक्सर हम झाड़ू का इस्तेमाल घर की साफ सफाई करने में तो करते हैं, परंतु कभी भी इसे रखने के बारे में नहीं सोचते कि इसे कहां रखना चाहिए या नहीं. ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को माता लक्ष्मी के साथ जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में यदि आप इसको सही जगह पर नहीं रखते तो आपको जीवन में नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं.
झाडू रखते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी दिशाएं भी बताई गई है जिनमें हमको भूल कर भी झाडू या पूछे को नहीं रखना चाहिए. इन जगहों में घर का पूजा कक्ष /किचन/ बैडरूम आदि शामिल है. इस स्थान पर हमें भूल कर भी झाडू या पोछे को नहीं रखना चाहिए इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता.
- हिंदू मान्यताओं के अनुसार जिस भी घर में साफ सफाई नहीं होती, उस घर में कभी भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. ऐसे में घर को साफ सुथरा बनाने के लिए आपको दर्द मोचन दरिद्रता का नमन करना चाहिए है और माता लक्ष्मी का उस घर में प्रवेश का रास्ता साफ हो जाता हैं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें घर के उत्तर पश्चिम या फिर पश्चिम कोने में झाड़ू को रखना चाहिए. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर के ईशान कोण यानी कि दक्षिण पूर्व दिशा में झाड़ू पोछा बिल्कुल भी ना रखें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है जिस वजह से घर में धन का संकट भी खड़ा हो जाता है.
- जितना हो सके झाड़ू या पोछे को लोगों की नजरों से छुपा कर रखना चाहिए, इसे ऐसे स्थान पर रखना चाहिए कि घर में आने वाले किसी भी व्यक्ति की इस पर सीधी नजर ना पड़े. इसके अलावा, झाड़ू को कभी भी उल्टा या खड़ी स्थिति में नहीं रखना चाहिए.