फ्लैट में रहने वाले लाखों लोगों के लिए जरूरी खबर, अब बिना रजिस्ट्री के भी फ्लैट मे रह पाएंगे
नई दिल्ली :- अगर आप भी नोएडा या फिर ग्रेटर नोएडा में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. बिना रजिस्ट्री के फ्लैट में रहने वाले लोग इस खबर को सुनकर राहत भरी सांस लेने वाले हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि बिल्डर के दिवालिया होने के बाद भी अब फ्लैट पर उसी का मालिक आना हक रहने वाला है. इंसॉल्वेंसी करप्सी बोर्ड आफ इंडिया यानि IBBI तरफ से नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है जिसके बाद लाखों घर खरीददारों ने रात भरी सांस ली है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों ने ली राहत भरी सांस
बता दे कि यह लगातार दूसरा ऐसा मौका रहा है, जब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रह रहे लाखों लोगों राहत भरी सांस ली है. इससे पहले भी अमिताभ कांत समीति की रिपोर्ट में बिल्डर प्रोजेक्ट को पूरा करने साथ ही प्राधिकरण के बकाए के कारण रुकी हुई रजिस्ट्री को शुरू करने के भी दिशा- निर्देश दिए गए थे. आईबीबीआई की तरफ से जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार बिल्डर का प्रोजेक्ट दिवालिया प्रक्रिया में चला गया है, उसके बाद भी उसी का मालिकाना हक रहने वाला है. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि ऐसे करीब 50 से 60 बिल्डर है जिनके प्रोजेक्ट दिवालिया प्रक्रिया में चल रहे है.
बायर्स दिखाई दे रहे है काफी खुश
इन बिल्डर के बायर्स अब काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, हालांकि ऐसे बायर्स को असली खुशी तभी मिलेगी जब उन्हें फ्लैट का पोजेशन मिल जाएगा और उसकी रजिस्ट्री भी उनके नाम हो जाएगी, परंतु अब यह रास्ता साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है. आपका फ्लैट जिस प्रोजेक्ट में है, वह दिवालिया हो गया है तो भी आप बिना रजिस्ट्री के कानूनी रूप से उस घर में रह पाएंगे. नोएडा ग्रेटर नोएडा के करीब 50 बिल्डर प्रोजेक्ट को लेकर किसी प्रकार का कोई भी फैसला नहीं हुआ है.