आपके घर में जरूर लगाए यह तीन चमत्कारिक पौधे, कूट कूट के भरे है औषधि गुण
नई दिल्ली :- हमारे भारतीय समाज में प्रकृति की पूजा की जाती है. हम अनेक पेड़ – पौधों को देवी – देवताओं की तरह पूजते हैं. पेड़ पौधे भी हमारी देवी – देवताओं की तरह ही रक्षा करते हैं. अनेक पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है. आज हम आपको ऐसे ही तीन पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका हमारे दैनिक जीवन में बहुत विशेष महत्व है.
हारसिंगार
हारसिंगार के पौधे को बहुत ही चमत्कारी माना जाता है. हारसिंगार के पौधे में अनेक औषधीय गुण विद्यमान होते हैं. हरसिंगार के सेवन से पुराना से पुराना बुखार, गठिया, मधुमेह इत्यादि रोग ठीक किया जा सकते हैं. हरसिंगार के फूलों का इस्तेमाल सौन्दर्य को निखारने में भी किया जाता है.एक मान्यता के अनुसार कहा जाता है की इस पौधे को श्री कृष्ण स्वर्ग से धरती पर लाये थे.
शमी
शमी के पौधे के फायदे के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. हवन के द्रव्य में शमी की लकड़ी का ही प्रयोग किया जाता है. विजयदशमी के दिन शमी के वृक्ष की पूजा की जाती है. इसके अलावा शमी अपने औषधि गुना के कारण भी बहुत विख्यात है. इसका उपयोग कई बीमारियों में फायदेमंद है. कफ – पित्त विकार, खांसी, बवासीर, दस्त आदि में शमी के बहुत फायदे होते हैं.
मौलश्री
मौलश्री को एक पवित्रम वृक्ष माना जाता है. मौलश्री को संस्कृत साहित्य तथा भारतीय महाकाव्य पुराण में वकुल के नाम से जाना जाता है. यह इसका वनस्पति शास्त्रीय नाम है. यह एक सदाबहार पेड़ है, जिसमें मीठी खुशबू वाले फूल लगते हैं. इस पौधे को बागों में लगाया जाता है. मौलश्री में विभिन्न प्रकार के गुण विद्यमान है. यह मुंह की सफाई के लिए तथा उसके इलाज के लिए इस्तेमाल होता है. मौलश्री के विभिन्न हिस्सों फल, फूल, तने की छाल आदि में औषधीय गुण होते हैं