Share Market: शुरुआत के पहले ही दिन फुल हुआ यह IPO, 84 रुपए के दाम से ही अभी से 53 रुपए का मुनाफा
शेयर बाजार, Share Market :- 16 फरवरी को एस्कोनेट टेक्नोलॉजी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन (Open) किया गया था.पहले ही दिन इस कंपनी का आईपीओ फुल (Full) हो गया है. एस्कोनेन टेक्नोलॉजी के आईपीओ को ग्रे मार्केट (Grey Market) में बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स (Response) मिल रहा है.
इस कंपनी का IPO छू रहा आसमान
एस्कोनेट टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 63% से अधिक फायदे के साथ ट्रेड (Trade) कर रहे हैं. इस कंपनी ने अपने आईपीओ को 20 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन (Subscription) के लिए खुला रखा है. एस्कोनेट टेक्नोलॉजी के आईपीओ का प्राइस बैंड 80 से 84 रुपए है. इसके साथ ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 53 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड (Trade) कर रहे हैं.अनुमान है कि 84 रुपए के अपर प्राइज बॉन्ड पर इस कंपनी के शेयर 137 रुपए पर भी लिस्ट हो सकते हैं.
63% का मुनाफा
उम्मीद लगाई जा रही है कि जिन निवेश को कंपनी में शेयर अलॉट होंगे वह लास्टिंग वाले दिन 63% से भी अधिक का मुनाफा कमाएंगे.आईपीओ में कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 21 फरवरी 2024 को फाइनल होगा तथा कंपनी के शेयर 23 फरवरी 2024 को लिस्ट होंगे.
9 गुना बढ़ा कंपनी का सब्सक्रिप्शन
एस्कोनेट टेक्नोलॉजी का आईपीओ पहले ही दिन 9.21 गुणा सब्सक्राइब हो गया है. इस कंपनी के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टमेंट का कोटा 15.38 गुणा सब्सक्राइब हुआ है. इसके साथ ही नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का कोटा 5.40 गुणा सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investment) एक लॉट के लिए दाव लगा सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि आईपीओ के एक लॉट में 1600 शेयर होते हैं.