Suhani Bhatnagar: सबका दिल जीत कर जिंदगी से जंग हार गई ‘दंगल गर्ल’ सुहानी, छठी क्लास में पढ़ते हुए निभाया था बबिता फोगाट का रोल
फरीदाबाद, Suhani Bhatnagar :- आमिर खान की फिल्म दंगल में पहलवान बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर की अचानक मौत हो गई है. सुहानी भटनागर दंगल गर्ल के नाम से फेमस (Famous) थी. सुहानी हरियाणा के फरीदाबाद जिले की रहने वाली थी. सुहानी भटनागर की दिल्ली के AIIMS में केवल 19 साल की उम्र में मौत हो गई. फरीदाबाद के NH19 स्थित अजरौंदा के पास श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
कोई भी डॉक्टर नहीं पकड़ पाया बीमारी
सुहानी के पिता पुनीत भटनागर इंजीनियर हैं व मां पूजा भटनागर भी इंजीनियर हैं, लेकिन वे जॉब छोड़कर घर संभाल रही हैं. सुहानी का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम प्रेरित है और वह 14 साल का है. सुहानी के पिता ने बताया कि सुहानी को 2 महीने पहले बाएं हाथ में सूजन शुरू हुई थीं. उन्हें लगा कि सुहानी को एलर्जी हुई है. उन्होंने काफी डॉक्टरों को सुहानी कों दिखाया व डर्मटोलॉजिस्ट को भी दिखाया. अल्ट्रासाउंड, MRI भी कराई. फरीदाबाद का कोई भी डॉक्टर सुहानी के बीमारी को नहीं समझ पाया.
सुहानी कों हुई दुर्लभ बीमारी
ज़ब हालात ज्यादा बिगड़े तो मंगलवार को उन्होंने उसे दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया. वहां टेस्ट हुए तो पता चला कि सुहानी को रेयर (Rare) बीमारी हुई है. इस बीमारी में रिकवरी (Recovery) बहुत धीरे-धीरे होती है. सुहानी को डर्मेटोमायोसाइटिस (Dermatomyositis) एक दुर्लभ बीमारी जिससे मांसपेशियों में सूजन आती है हो गई थी. पूरी दुनिया में इसके 4-5 केस ही हैं. AIIMS के डॉक्टरों ने बताया था कि इसका इलाज भी सिर्फ स्टेरॉयड्स ही हैं. जब डॉक्टरों स्टेरॉयड्स देने शुरू किए तो सुहानी की बॉडी इम्यूनिटी (Immunity)कमजोर होती गई उसके शरीर में इन्फेक्शन हो गया. उसे जो भी दवाएं दी गई, उसके मसल्स के जरिए पानी Body में चला गया. फिर उसे ICU में भर्ती किया गया.
1000 बच्चों में से Select हुई थीं सुहानी
उसका ऑक्सीजन Level काफी लो हो गया. बैंटिलेटर पर भी डाला मगर ऑक्सीजन लेवल नहीं बढ़ा. शुक्रवार शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुहानी के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने छठी क्लास में पढ़ते हुए दंगल फिल्म में काम किया था.उनकी बेटी शुरू से Modeling की शौकीन थीं. इसी के चलते उसे दंगल फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने दिल्ली में इंटरव्यू के लिए बुलाया. वहां 1000 बच्चों में से सुहानी और एक और बच्ची Select हुई थीं.