नई दिल्ली

Noida News: नोएडा शहर को एक और नया तोहफा, अब बनाया जाएगा शानदार पार्क

नई दिल्ली, Noida News :- नोएडा वासियो को वेदवन की तरह ही एक और नए पार्क का तोहफा मिलने वाला है. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी (Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने शनिवार को शहर में चल रही विकास परियोजनाओं का ब्यौरा लिया. शनिवार को हुई इस मीटिंग (Meeting) में बनने वाले नए पार्क की थीम का भी निर्णय लिया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

park

इस थीम पर बनेगा पार्क

नोएडा के सेक्टर 167 में बनने वाले नए पार्क (Park) का थीम सौरमंडल पर आधारित होगा. पार्क में आने वाले लोगों को हरियाली तथा खूबसूरती के साथ – साथ सौरमंडल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त होगी. बताया जा रहा है कि इस पार्क में सौरमंडल के सभी ग्रहों को प्रदर्शित किया जाएगा तथा उनके बारे में पत्थर से बने डिस्प्ले बोर्ड (Display Board) पर ग्रहों के बारे में सारी जानकारी दी जाएगी.

सौरमंडल थीम पर प्रेजेंटेशन

नोएडा प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह पार्क 29 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा. शनिवार को हुई अधिकारियो की बैठक में एजेंसी ने सौरमंडल पर आधारित थीम का प्रजेंटेशन (Presentation) भी दिया. मुख्य कार्यपालक अधिकारी को यह थीम बहुत पसंद आई तथा इसी थीम को उनके द्वारा फाइनल कर दिया गया. टीम फाइनल होने के बाद अब तेजी से पार्क को विकसित किया जाएगा. पार्क में सभी ग्रहों के रंग वाले पत्थरो का उपयोग करके ग्रहों की आकृति बनाई जाएगी तथा सभी ग्रहों को उनके आकार के अनुपात में स्थापित किया जाएगा.

पार्क में बनेगी झील

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि पार्क में विकसित की जाने वाली झील पर खास ध्यान दिया जाना चाहिए. इस झील का वाटर फ्लो (Water Flow) बना रहना चाहिए तथा पानी को साफ करने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

पार्क में मिलेगी इस तरह की जानकारी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वैज्ञानिकों का मानना है कि किसी समय एक विशाल उल्का या पुचल तारा अंतरिक्ष में घूमता हुआ सूर्य के पास से गुजर रहा था. इससे सूर्य में व्यापक पदार्थ के टुकड़े – टुकड़े हो गए यही टुकड़े बट कर 9 ग्रह बन गए तथा सूर्य के चारों तरफ चक्कर लगाने लगे. एक और वैज्ञानिक चैंबर्लेन के अनुसार ग्रहों तथा उपग्रह की उत्पत्ति सूर्य तथा सूर्य के समान अन्य तारे के टकराव स्वरुप हुई है. वैज्ञानिकों के अनुसार सूर्य जैसे नक्षत्र का निर्माण हीलियम हाइड्रोजन तथा धूलिकाओं से हुआ है. यह सब घटनाएं 10 करोड़ वर्ष पुरानी मानी जाती है. सौर मंडल की खोज निकोलस कोपरनिकस ने की थी. यदि सरल भाषा में कहें तो सौरमंडल का अर्थ सूर्य तथा सूर्य का परिवार है. यह बहुत ही इंटरेस्टिंग (Interesting) विषय है इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारियां नोएडा के सेक्टर 167 में बनने वाले पार्क में मिलेंगी.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button