Gurugram News: अब नए गुरुग्राम शहर को पुराने से जोड़ेगी गुरुग्राम मेट्रो, इन जगहों पर स्टेशन के साथ 5000 करोड़ से ज्यादा रुपए होंगे खर्च
गुरुग्राम, Gurugram News :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से प्रदेश को विकास परियोजना के रूप में 9770 करोड रुपए की बड़ी सौगात दी गई. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के 22वें एम्स की घोषणा को मूर्ति रूप देते हुए रेवाड़ी के मजरा मुस्तल भालखी गांव में लगभग 1650 करोड रुपए की लागत से बनाए जाने वाले अखिल भारतीय आयुर्वैदिक संस्थान एम्स का शिलान्यास किया.
PM मोदी ने दी प्रदेश को 9000 करोड़ से ज्यादा की बड़ी सौगाते
इसके अलावा भी वर्चुअल माध्यम से 5000 करोड़ से ज्यादा रुपए की लागत से ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना का शिलान्यास किया.इस प्रोजेक्ट के बाद गुरुग्राम में मेट्रो लाइन नए शहरों को पुराने शहरों से कनेक्ट करने का काम करने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से 890 करोड रुपए की लागत से बनने वाले रोहतक महम हांसी नई रेलवे लाइन को भी हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ किया गया. इस रेल लाइन के शुरू होने से हिसार से दिल्ली जाने वाली यात्रियों को अब सीधा सुविधा मिलने वाली है.
महाभारत से जुड़े प्रसंग को देखने का मिलेगा मौका
धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में भी 240 करोड रुपए की लागत से ज्योतिश्वर अनुभव केंद्र का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस अनुभव केंद्र में आपको महाभारत से संबंधित सभी कलात्मक विषयगत और मल्टीमीडिया कथा प्रदर्शनी भी देखने को मिलने वाली है. इस केंद्र के जरिए अब जो भी व्यक्ति कुरुक्षेत्र घूमने आएगे उन्हें महाभारत से जुड़े हुए प्रसंग को सजीव रूप से देखने का शानदार मौका भी मिलने वाला है.