Haryana News: हरियाणा सरकार का बुजुर्गों को बड़ा गिफ्ट, अब बसों के किराए में मिलेगी 50% की छूट
चंडीगढ़, Haryana News :- यदि आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. प्रदेश सरकार की तरफ से बुजुर्ग नागरिकों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि अब प्रदेश में 60 साल से अधिक के बुजुर्ग व्यक्ति हरियाणा रोडवेज की बसों में 50% किराए पर ही सफर कर पाएंगे अर्थात उन्हें किराए में 50 परसेंट की छूट मिलने वाली है.
प्रदेश सरकार ने दिया बुजुर्ग लोगों को बड़ा तोहफा
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह पहल पहले से ही चल रही है, परंतु सरकार का लक्ष्य है कि इस सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग लोगों तक पहुंचा जा सके. इस योजना का बेनिफिट उठाने के लिए आवश्यक है कि आपके पास आधार या फिर सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया गया पहचान पत्र हो. तभी आप स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. प्रदेश में रहने वाले बुजुर्ग नागरिक भी सरकार के इस फैसले का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं.
बुजुर्ग भी खुद को महसूस कर रहे हैं ज्यादा स्वतंत्र
इस फेसले ना केवल उन्हें आर्थिक राहत मिल रही है, बल्कि वह खुद को भी ज्यादा स्वतंत्र और सशक्त महसूस कर रहे हैं.कुछ समय पहले ही हरियाणा सरकार की तरफ से इसमें समय सीमा को भी कम कर दिया गया था.जिससे ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग व्यक्तियों को इसमें शामिल होने का मौका मिला.