Haryana News: हरियाणा के CM मनोहर लाल की बड़ी घोषणा, अब झुग्गियों में रहने वालों के लिए बनेंगे फ्लैट
चंडीगढ़, Haryana News :- पंचकूला के सेक्टर – 1 खड़क मंगोली में सभी झुग्गी – झोपड़ियो को हटाकर सरकार द्वारा फ्लैट (Flats) बनाए जाएंगे. इसके लिए कुछ पैसा सरकार देगी तथा कुछ पैसा इसमें रहने वाले लोगों को देना होगा. इसी कड़ी में सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जाकर इस कार्य का निरीक्षण किया.
खड़क मंगोली में बनेंगे फ्लैट
पंचकूला के सेक्टर एक खड़क मंगोली में सभी झुग्गी – झोपड़ियां में रहने वालों के पुनर्वास के लिए एक मरला फ्लैट बनाए जाएंगे. इस मौके पर मनोहर लाल ने बताया कि पंचकूला की राजीव कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी तथा खड़क मंगोली के पास लगभग 7500 लोग झुग्गी – झोपड़िया में रहते हैं. सरकार के द्वारा इन सभी के लिए फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा. सीएम द्वारा इससे पहले चंडीगढ़ के पुनर्वास के तहत धनास तथा मलोया में बनने वाले फ्लैट्स का भी निरीक्षण किया गया था. सीएम ने यहां के स्थानीय लोगों तथा अधिकारियों से बात की. इसके पास में ही घग्गर नदी भी बहती है, इसके लिए सीएम ने कहा कि नदी की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए ही इस कार्य को आगे बढ़ाया जाए.
बजट पर बोले सीएम
हरियाणा के आगामी बजट (Budget) को लेकर सीएम ने कहा कि उनका आज का दौरा इसी से संबंधित है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि गरीबों को भी अच्छी सुविधा वाले मकान दिए जाए. मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार अंत्योदय और लोकहित की बात करती है इसलिए हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीट्स भाजपा ही जीतेगी.