Haryana News: हरियाणा और राजस्थान के बीच पानी को लेकर बड़ा समझौता, अब अंडर ग्राउंड पाइपलाइन के जरिए राजस्थान को दिया जाएगा पानी
चंडीगढ़, Haryana News :- जैसा की आपको पता है कि हरियाणा और राजस्थान के बीच बरसाती पानी के सदुपयोग को लेकर बड़ा समझौता हुआ है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राजस्थान के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दोनों प्रदेशों के बीच यह समझौता हुआ है. हरियाणा प्रदेश में मौजूद पश्चिमी यमुना नहर की क्षमता सरकार की तरफ से 18000 से बढ़ाकर 24000 क्यूसेक कर दी गई है. अब हरियाणा को इसी क्षमता के अनुसार पानी भी मिलने वाला है.
राजस्थान और हरियाणा के सीएम के बीच हुआ बड़ा समझौता
बरसात के मौसम में बरसात के पानी को समुद्र में व्यर्थ बहने से रोका जाएगा और अब उसका सदुपयोग किया जाएगा. बॉर्डर एरिया में पाइपलाइन बिछाकर सूखाग्रस्त भिवानी दादरी व हिसार जैसे जिलों में इस पानी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस फेसले से ना केवल प्रदेश को लाभ होगा बल्कि राजस्थान को भी पानी मिलाने वाला है . बरसाती पानी के सदुपयोग, बाढ़ से बचाव को लेकर राजस्थान और हरियाणा के बीच डीपीआर अर्थात विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को लेकर भी समझौता हुआ है.
जल मंत्री ने दी समझौते की मीडिया को जानकारी
समझौते के बाद केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया कि राजस्थान और हरियाणा के बीच सर प्लस बरसाती पानी के सदुपयोग को लेकर समझौता हुआ है. बरसात के दिनों में हथिनी कुंड बैराज पर हरियाणा की डब्लूजेसी की बढ़ी हुई कैपेसिटी है, उसे पूरा किया जाएगा जिससे पूरे प्रदेश को लाभ होगा और साथ ही साथ राजस्थान को अंडर ग्राउंड पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा, आने वाले समय मे इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी.