Haryana News: पहले हड़ताल अब इंटरनेट बंद से गरीबों के निवाले पर बना संकट, लोगों को नहीं मिल रहा खाने के लिए राशन
कुरुक्षेत्र, Haryana News :- हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में पिछले 9 दिनों से इंटरनेट (Internet) सेवाएं बंद है. इसके चलते 1,72,883 कार्ड धारक परिवारों के मध्य राशन वितरण का कार्य अटका हुआ है. जिसके कारण लोगों के सामने राशन का संकट पैदा हो गया है.
पहले हड़ताल के कारण नहीं मिला राशन
जानकारी के लिए आपको बता दे की कुरुक्षेत्र में पिछले महीने डिपो होल्डरों ने हड़ताल की थी. हड़ताल के कारण भी कार्ड धारकों को अपना राशन सही समय पर नहीं मिल पाया तथा अब इंटरनेट न चलने के कारण भी राशन वितरण के कार्य में बाधा आ रही है. ऐसे में यहां के लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं.
डिपो संगठन के जिला प्रधान का बयान
डिपो संगठन के जिला प्रधान राजेश शर्मा ने अपने बयान में कहा कि कई डिपो पर जिला प्रशासन की तरफ से राशन भेजा जा चुका है तथा कई कुछ जगह पर अभी भी राशन पहुंचाया जा रहा है. हालांकि इंटरनेट बंद होने के कारण डिपो पर राशन नहीं बांटा जा रहा है. इंटरनेट के शुरू होते ही ई – पोश मशीन (Machine) चलाकर लोगों में राशन बांट दिया जाएगा.
जिले में 491 राशन डिपो
जानकारी के लिए आपको बता दे कि जिलेभर में 491 डिपो पर हर महीने लगभग 26000 क्विंटल गेहूं तथा 13000 क्विंटल बाजरा वितरित किया जाता है. केवल इतना ही नहीं सरसों के तेल के स्थान पर अब चार लाख 13 हजार 800 लीटर सूरजमुखी का तेल भी बांटा जाता है. इसके साथ जिलेभर में प्रति महीना 2000 क्विंटल चीनी का वितरण भी कार्ड धारकों में किया जाता है.