Ration Card News: राशन कार्ड धारकों के लिए आया बड़ा अपडेट, सरकार नें बदले गेहूं तथा चावल वितरण के नियम
नई दिल्ली, Ration Card News :- प्रत्येक महीने सरकार के द्वारा करोड़ जरूरतमंदों को फ्री (Free) राशन दिया जाता है. इसके लिए आपके पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है. परंतु समय – समय पर कई स्थानों से सरकार के पास कम राशन मिलने की शिकायतें आती रहती है. राशन कार्ड धारकों को इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने अब एक नई युक्ति अपनी है.
राशन बांटने की प्रक्रिया में बदलाव
केंद्र सरकार को पिछले दिनों यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, एमपी, पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों में राशन वितरण संबंधित गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी. अतः सरकार ने मार्च 2024 से पूरे देश में राशन बांटने की व्यवस्था में बदलाव करने का निश्चय लिया है. इसके लिए अब सरकार द्वारा पूरे देश में ई – पोश मशीनें (Machines) लगाई जाएगी.
ऐसे मिलेगा पूरा राशन
देश के कई हिस्सों में राशन कार्ड धारकों को गेहूं तथा चावल कम दिया जा रहा है. इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने पीडीएस केदो के लिए एक नई नीति अपनाई है. अब ऐसे मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकानदार का लाइसेंस (Licence) तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा. अब ई – पोश मशीन के जरिए इलेक्ट्रिक (Electric) कांटे पर राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राशन दिया जाएगा. यह एक ऑनलाइन (Online) प्रक्रिया होगी जिसकी निगरानी अधिकारी दफ्तर में बैठ कर भी सकेंगे. सरकार के द्वारा उठाए गई इस कदम से कटौती पर रोक लगेगी और राशन कार्ड धारकों के साथ कोई बेमानी नहीं की जाएगी.