Gurugram News: गुरुग्राम मेट्रो से इन 6 सेक्टरों की खुली किस्मत, अब महज 10 मिनट की दूरी पर मिलेगी मेट्रो
गुरुग्राम, Gurugram News :- गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी ( Gurugram Metropolitan Development Authority) की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि गुरुग्राम मेट्रो का ट्रैक द्वारका एक्सप्रेसवे के बिल्कुल पास से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेसवे का सबसे अधिक लाभ सेक्टर 101 में घर लेने वाले लोगों को मिलेगा. द्वारका एक्सप्रेसवे अभी खुला भी नहीं है और वहां फ्लैट तथा घर लेने वालों के लिए यह एक बेहद खुशी की खबर है.
2 मिनट की दूरी पर मेट्रो स्टेशन
गुड़गांव के मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक जाने वाली मेट्रो का सबसे ज्यादा लाभ द्वारका एक्सप्रेसवे पर बसे रेजिडेंशियल (Residential) तथा कमर्शियल (Commercial) सेक्टर को मिलेगा. अब द्वारका एक्सप्रेसवे से केवल 10 मिनट की दूरी पर ही आपको मेट्रो मिल जाएगी. केवल इतना ही नहीं दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 15 मिनट में पहुंचने के बाद अब 10 मिनट की दूरी पर मेट्रो मिलने से इस एरिया के लोगों को बहुत सुविधा होगी. बताया जा रहा है कि सेक्टर 37 को इस परियोजना का सबसे अधिक लाभ मिलेगा क्योंकि यहां से नजदीक मेट्रो स्टेशन सेक्टर -37 और सेक्टर -10 है जो केवल दो से चार मिनट की दूरी पर है.
वोमेकी ग्रुप के अध्यक्ष का बयान
वोमेकी ग्रुप के फाउंडर एवं अध्यक्ष गौरव सिंह ने अपने बयान में कहा कि गुरुग्राम में अभी तक लोग बस रेल तथा निजी वाहनों पर निर्भर थे, परंतु आने वाले समय में गुड़गांव शहर के लोगों के लिए मेट्रो परिवहन का सबसे बढ़िया ऑप्शन (Option) होगा. मेट्रो की सुविधा मिलने से यहां के लोगों को जाम से निजात मिलेगी तथा उनका सफर और भी अधिक सुविधाजनक होगा.
इन सेक्टरों को मिलेगा सीधा लाभ
द्वारिका एक्सप्रेसवे का सीधा लाभ सेक्टर -91, 92,93, 101, 102 तथा 103 को मिलेगा क्योंकि इन सेक्टर में रहने वाले लोगों को मेट्रो की आसान पहुंच मिलेगी. सिगनेचर ग्लोबल लिमिटेड के को – फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्ट रवि अग्रवाल ने कहा कि मेट्रो का विस्तार गुड़गांव शहर में नया अध्याय जोड़ेगा. मेट्रो के आ जाने से गुरुग्रामवासियो को एनसीआर की आसान कनेक्टिविटी मिलने वाली है. इससे गुड़गांव टॉप (Top) शहरों की लिस्ट में शामिल होगा.