फाइनेंस
Canara Bank News: केनरा बैंक के ग्राहकों की हुई मौज, अब FD पर मिलेगा तगड़ा ब्याज
फाइनेंस डेस्क :- जैसा की आपको पता है कि फिक्स्ड डिपॉजिट इन्वेस्ट करने का एक बढ़िया तरीका है. अगर आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. केनरा बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए FD की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
केनरा बैंक में दिया अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा
केनरा बैंक की तरफ से 2 करोड रुपए से ज्यादा की FD की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. वही बैंक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि नई ब्याज दरे 19 फरवरी 2024 से लागू भी की जा चुकी है. इस बैंक में एफडी करवा कर आप भी बढ़िया इंटरेस्ट रेट का लाभ ले सकते हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ भी मिल रहा है.
केनरा बैंक की बड़ी हुई ब्याज दर
- 7 दिन से 45 दिन की FD पर 6%
- 46 दिन से 90 दिन के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6.25%
- 91 दिन से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 7.2%
- 180 दिनों से ज्यादा और 269 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 7.25%
- 270 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाले FD पर 7.25%.
- 1 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर 7.25%
- 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम वाली एफडी पर 6.8%.