PM Jan Dhan Account: आम जनता को मिली बड़ी सौगात, अब जीरो बैलेंस अकाउंट पर भी निकाल सकेंगे दस हजार रूपए
नई दिल्ली, PM Jan Dhan Account :- केंद्र सरकार की तरफ से वैसे तो आम लोगों की भलाई के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. आज की इस खबर में हम आपको केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही जनधन योजना के बारे में जानकारी देने वाले हैं. जैसा की आपको पता है कि आपके घर में भी किसी न किसी सदस्य ने इस योजना के जरिए अकाउंट ओपन करवा रखा होगा. अगर आप भी इस योजना के जरिए अकाउंट ओपन करवाने की सोच रहे हैं या फिर स्कॉलरशिप या सरकारी स्कीम का लाभ देना चाहते हैं और बैंक चार्जेस से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आप भी Zero Balance के तहत अपना अकाउंट ऊपर कर सकते हैं.
जाने जन धन योजना के बारे में
इस योजना को शुरू करने का मोदी सरकार का उद्देश्य था कि देश का हर एक नागरिक अपना बैंक खाता खुलवाए अर्थात देश के कोने-कोने तक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नागरिक उठा सके. इस बैंक अकाउंट के जरिए जितनी भी सरकारी स्कीम है उनका लाभ आप बिना किसी रोक-टोक ले सकते हैं. प्रधानमंत्री जन धन योजना के जरिए अगर आप अकाउंट ओपन करवा लेते हैं, तो आप बैंक खाते में कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
इस अकाउंट में मिलेंगे आपको इतने सारे बेनिफिट
साथ ही आपको बैलेंस मेंटेन करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है, इस योजना को मोदी सरकार की तरफ से साल 2017 में शुरू किया गया था.तभी से ही अकाउंट ओपन करवाने पर ग्राहकों को एक से बढ़कर एक सुविधा मिल रही है. आप भी अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस योजना के जरिए अपना खाता खुलवा सकते हैं जिसके बाद कुछ ही दिनों में बैंक की तरफ से आपको चेक बुक/ पासबुक/ 2 लाख एक्सीडेंटल इंश्योरेंस/ रुपए कार्ड/ 10000 ओवरड्राफ्ट तक की सुविधा दी जा रही है.