Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में इस जगह बनेगा नया बस स्टैंड, 125 करोड़ रुपये होंगे खर्च
कुरुक्षेत्र, Kurukshetra News :- जिले के बस स्टैंड का नवीनीकरण होने जा रहा है. हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से हरियाणा Police Housing Corporation को 1.64 करोड रूपये दिए गए है और उसके साथ ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र बस स्टैंड के नवीनिकरण के लिए नए परियोजना को बहुत ही जल्द शुरू किया जा सकता है. हरियाणा रोडवेज के कुरुक्षेत्र डिपो में लाखो की संख्या में यात्री सफर करते है और यहाँ काफ़ी पर्यटक आते हैं.
महाभारत थीम पर बनेगा नया Bus Stand
इन सभी के लिए यहाँ पर महाभारत की थीम में नए बस स्टैंड का निर्मित किया जायेगा. कुरुक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक सुखदेव सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र के डिपो का पुनः निर्माण होगा जिसके लिए महाभारत कों थीम रखा जाएगा. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य यात्रिओ को तमाम सुविधाएं देना है. डिपो के अंदर और बाहर दोनों तरफ दुकाने निकाली जाएँगी और उन्हें ठेके पर दिया जायेगा. इसके अलावा बस स्टैंड पर पार्किंग, पार्क तथा और भी कुछ काम किये जायेंगे.
जल्द शुरु होगी परियोजना
हरियाणा पुलिस हाउसिंग कोर्पोर्टेशन को सरकार ने 1.64 करोड़ का बजट दिया है. बस स्टैंड के लिए बहुत जल्द निगम की तरफ से अपनी योजना पेश की जाएगी और टेंडर जारी किया जाएगा. जल्द ही बस स्टैंड का Renovation होगा, वहीं दूसरी और पिपली में नया बस स्टैंड बनाया जाना है जिसके लिए अभी भी इंतजार करना पड़ रहा है. नए बस स्टैंड को बनाने में लगभग 125 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मोड के तहत बनाया जायेगा. फ़िलहाल जो बस स्टैंड है उसकी हालत काफी बदतर है. यह बस स्टैंड दिल्ली अम्बाला के रास्ते पर पड़ता है.