BSEH News: हरियाणा बोर्ड ने बदला बड़ा नियम, अब पास होने के लिए जुड़ेंगे प्रैक्टिकल नंबर
चंडीगढ़, BSEH News :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए एक जरूरी घोषणा की गई है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. अब तक ऐसा होता था कि दसवीं परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को 33% नंबर लेने अनिवार्य थे, परंतु अब इस शर्त को हटा दिया गया है. इसके तहत प्रायोगिक और लिखित परीक्षा मिलाकर अगर विद्यार्थी के 33% अंक होते हैं, तो उस विद्यार्थी को Pass माना जाएगा.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बड़ी घोषणा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के इस फैसले से विद्यार्थी भी काफी खुश दिखाई दे रहे है. साथ ही साथ यह शिक्षा के क्षेत्र में एक नई सोच को भी प्रोत्साहित करता है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह नया फार्मूला दसवीं कक्षा के लिए ही लागू रहने वाला है, 12वीं कक्षा के लिए अंक फार्मूला पहले जैसा ही रहने वाला है. इसमें विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा में ही 33% अंक हासिल करने होंगे.
इस प्रकार मिलने वाला है विद्यार्थियों को लाभ
विभाग के इस फैसले का सबसे ज्यादा लाभ उन स्टूडेंट्स को मिलने वाला है, जो प्रैक्टिकल एग्जाम्स में अच्छे हैं परंतु लिखित परीक्षाओं में कमजोर है. अगर वह प्रायोगिक परीक्षा में 20 अंक और लिखित में 13 अंक हासिल कर लेते हैं, तो उन्हें भी पास माना जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से लिए गए इस फैसले से विद्यार्थी काफी कुछ दिखाई दे रही है.