Haryana News: हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा, किसानों के कर्ज माफ और शहीद सैनिकों के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़
चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से आज अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री की तरफ से सभी सांसदों और विधायकों से भी सुझाव मांगे गए थे. जैसा की आपको पता है कि ये साल चुनावी साल है ऐसे में उम्मीद थी कि बजट में कई लोकोकुलभावन घोषणाएं भी की जा सकती है. आज की इस खबर में हम आपको CM की तरफ से बजट में ऐलान किए गए कुछ खास बातों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की बजट में शहीदों के लिए यह बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से घोषणा करते हुए युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को दी जा रही 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि को बढ़कर एक करोड रुपए किया जाएगा, इसको लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया. इस दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि शहीद सैनिक चाहे वह किसी भी रक्षा सेवा या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के हो, उनके परिजनों कों एक करोड रुपए अनुग्रह राशि के रूप में मिलेंगे. सशस्त्र बलों में और भी ज्यादा अधिकारियों और जवानों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हरियाणा के निवासियों को रक्षा और अर्ध सैनिक सेवा में तैयार करने के लिए राज्य में 3 सशस्त्र बल तैयारी संस्थान भी स्थापित करने को लेकर बड़ा ऐलान किया गया.
बजट में किए गए यह बड़े ऐलान
इसके अलावा भी इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए जिसमें किसानों की कर्ज माफी का भी जिक्र किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 29404 मकान के कुल लक्ष्य के विरुद्ध 28250 मकान पूरे हो चुके हैं और 1154 मकान का कार्य अभी निर्माणाधीन है. पेरिस ओलंपिक 2024 में शामिल स्पीड क्लाइंबिंग के लिए राज्य के 6 शहरो यानी कि करनाल / भिवानी/ हिसार/ फरीदाबाद/ नारनौल और पंचकूला में भी अब सुविधा दी जाएगी.