Haryana News: हरियाणा के इन चार जिलों को मिली बड़ी सौगात, अब खुलेंगे 100 बिस्तरों के नए ESI अस्पताल
चंडीगढ़, Haryana News :- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरह से शुक्रवार को बजट पेश किया गया. हरियाणा के लोगों की सेहत में सुधार करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में इस तरफ विशेष ध्यान दिया है. तंदुरुस्ती और स्वास्थ्य पर फोकस करते स्वास्थ्य बजट में इस बार 23.89 फीसदी की वृद्धि हुई है. इस बार विभाग को 9579 करोड़ रुपये आवंटित हुए है. इसके साथ ही साल 2024-25 में योगशालाओं सहित 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है.
चार जिलों में खुलेंगे नए ESI हॉस्पिटल
प्रदेश के चार जिलों हिसार, रोहतक, अंबाला और सोनीपत में 100-100 बिस्तरों के नए ESI अस्पताल खुलेंगे वहीं, करनाल में 30 बिस्तरों वाले नए अस्पताल को मंजूरी मिली है. वहीं साल 2024-25 में पटौदी, साहा, घरौंडा और कैथल में नई ईएसआई डिस्पेंसरियां शुरू की जाएगी. पंचकूला में बन रहे राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में ओपीडी शुरू हो गई है. आशा की जा रही है कि साल 2024-25 में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
पीजीआई रोहतक में शुरू हुआ किडनी ट्रांसप्लांट कार्यक्रम
सीएम ने कहा कि 2023-24 में पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज रोहतक में किडनी प्रत्यारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है और जल्द ही लीवर प्रत्यारोपण कार्यक्रम भी शुरू होगा. वहीं, रोहतक में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया गया है. निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के 46.30 लाख लाभार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई है और 2.56 करोड़ लैब टेस्ट हुए है.
हर नागरिक ले पाएगा चिरायु योजना का लाभ
कर्मचारियों के लिए Cashless स्वास्थ्य सुविधा पहली जनवरी 2024 से सभी कर्मचारियों पर लागू हो गई है, इसको लेकर 556 अस्पतालों को Listed किया गया है और 1340 उपचार पैकेजों को इस योजना के तहत पोर्टल पर एकीकृत किया जा चुका है. हरियाणा में अब हर नागरिक चिरायु-आयुषमान भारत योजना का लाभ ले पायेगा.
योजना के विस्तार का किया ऐलान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए इस योजना के विस्तार की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साल एक लाख 80 हजार रुपये से लेकर तीन लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को 1500 रुपये के वार्षिक भुगतान के साथ इस योजना में जोड़ा गया था. अब तीन लाख से ज्यादा सालाना आय वाले परिवार भी इस योजना में शामिल होंगे.