Jhajjar News: हरियाणा का ये बस स्टैंड एयरपोर्ट को भी देता है टक्कर, इस खासियत से पूरे देश में है प्रसिद्ध
चंडीगढ़, Jhajjar News :- आज हम आपको हरियाणा के एक बहुत ही खास बस स्टैंड (Bus Stand ) के बारे में बताने जा रहे हैं. इस बस स्टैंड की खासियत यह है कि यह बिल्कुल एयरपोर्ट (Airport) जैसा है. इस बस स्टैंड पर एयरपोर्ट जितनी सफाई रहती है तथा यह हरियाणा का सबसे बड़ा बस स्टैंड है.
इस जिले में है सबसे बड़ा बस स्टैंड
हम आपको जिस बस स्टैंड के बारे में बता रहे हैं वह हरियाणा के झज्जर जिले में बना हुआ है. इस बस स्टैंड की तुलना एयरपोर्ट से इसलिए की जाती है क्योंकि यहां बहुत अधिक साफ – सफाई है. यहां की टॉयलेट (Toilet) हमेशा साफ सुथरी रहती है. इस बस स्टैंड के सभी कर्मचारी साफ सफाई पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं. झज्जर के इस बस स्टैंड पर पीने के पानी की व्यवस्था भी बहुत बढ़िया है. स्टैंड पर सभी जगह सीसीटीवी (CCTV) कैमरे भी लगाए गए हैं जिससे यहां चोरी आदि होने का जोखिम भी कम हो जाता है.
इन रूटों पर चलती है बस
झज्जर का यह बस स्टैंड हरियाणा का सबसे बड़ा बस स्टैंड है इसलिए यहां से लोकल रूट के साथ – साथ लंबे रूटों पर भी बसों का संचालन किया जाता है. झज्जर बस स्टैंड से भिवानी, गुरुग्राम, दिल्ली, बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, पानीपत, रेवाड़ी, चरखी दादरी तथा अन्य स्थानों के लिए भी बस संचालित की जाती है.