Nuh News: नूंह को CM मनोहर लाल का बड़ा तोहफा, अब जिले में बनेगी हवाई पट्टी
नूंह, Nuh News :- शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से Budget पेश किया गया है. बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कई सारे ऐलान किए हैं. इसी के चलते देश के पिछड़े जिलों में से एक नूंह में हवाई पट्टी बनेगी. हवाई पट्टी का निर्माण करने से जहां नेटवर्क बढ़ेगा, वहीं लोगों के लिए रोजगार भी उत्पन्न होगा. हवाई पट्टी बनने के साथ ही सरकार की तरफ से नूंह में पायलट प्रशिक्षण केंद्र खोलने पर भी विचार किया जा रहा है.
KMP के बाद नूह सड़क मार्ग से जुडा पलवल
मुख्यमंत्री के इस नए प्रोजेक्ट (Project) से क्षेत्र का विकास होगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने के बाद क्षेत्र में विकास के मौके खुले हैं. नूंह में हवाई पट्टी ना होने की वजह से अति विशिष्ट लोगों को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग तक आना पड़ता है. कुंडली-मानेसर पलवल मार्ग में भी नूंह का काफी क्षेत्र आता है. KMP के बनने के बाद नूंह सड़क मार्ग से पलवल से सीधा कनेक्ट (Connect) हो गया है.
आसपास हवाई पट्टी ना होने से होती हैं परेशानी
हवाई पट्टी बनने के बाद पलवल भी नूंह से जुड़ जाएगा. नूंह में हवाई पट्टी बनाने के पीछे राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 100 किलोमीटर के क्षेत्र में हवाई पट्टी के नेटवर्क (Network) को पूरा किया जाए. Emergency में हवाई पट्टी बनने के बाद आपात लैंडिंग भी की जा सकती है. नूंह के आसपास के जिलों में हवाई पट्टी ना होने के कारण कई प्रकार की समस्याएं आती हैं. एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) भी दिल्ली के हवाई अड्डे पर ही लैंड (Land) होती है. दिल्ली हवाई अड्डे से नूंह मुख्यालय की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है.
खुलेगा एयर एंबुलेंस का Option
गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पतालों में आने वाले मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस का एक विकल्प खुल जाएगा. दिल्ली से गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक दबाव ज्यादा रहता है. नूंह दूर अवश्य है पर गुरुग्राम सोहना एक्सप्रेस-वे बनने से समय कम लगता है. पलवल और गुरुग्राम में भी हवाई पट्टी नहीं है. नूंह में हवाई पट्टी बनने से इन जिले को भी लाभ होगा. हालांकि गुरुग्राम में हेली हब का ही विकास किया जाएगा.