Haryana News Hindi: हरियाणा के इन 100 गाँवो में बनेंगे बस शेल्टर, CM मनोहर लाल ने की घोषणा
चंडीगढ़, Haryana News Hindi :- हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से विधानसभा में 2024- 25 का बजट पेश किया गया. उम्मीद की जा रही थी कि परिवहन और नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए CM की तरफ से 3993 करोड रुपए का ऐलान किया जाएगा, परंतु चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान से इसमें 21 परसेंट वृद्धि दर्ज की गई. प्रदेश सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि गांव में 100 नए बस शेल्टर बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को आजीविका मिलने में और भी आसानी होगी.
CM ने बजट मे किए ये बड़े ऐलान
जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य के सभी प्रमुख बस अड्डे में यात्री सुविधाओं, खासकर पेयजल और शौचालय ब्लॉकों को भी आधुनिक बनाया जाएगा. सरकार की तरफ से कुछ महीने पहले ही 9 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों पर आधारित सिटी बस सेवा शुरू करने को लेकर ऐलान किया था. दो प्रमुख शहरों में यह सेवा शुरू भी कर दी गई है. दो शहरो मे इलेक्ट्रिक बस सेवा पहले से उपलब्ध है और मार्च 2024 के मध्य तक पंचकूला और करनाल में भी सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा, बाकी बचे हुए पांच शहरों में जून महीने में यह सेवा शुरू की जा सकती है.