BSNL के इस प्लान ने उड़ाई सबकी नींद, अब सिर्फ 201 के रिचार्ज पर 90 दिन रहेगी मौज
टेक डेस्क :- वर्तमान समय में टेलीकॉम सेक्टर में जिओ (Jio), एयरटेल (Airtel) तथा वी (VI) ऑपरेटर ने तहलका मचा रखा है. सभी टेलीकॉम कंपनियां आए दिन ग्राहकों को अट्रैक्ट (Attract) करने के लिए नए – नए रिचार्ज प्लांस ऑफर करती रहती है. हालांकि इस रेस में BSNL ने तो सभी को पीछे छोड़ दिया है. बीएसएनल अपने ग्राहकों को कम दाम में अधिक किफायती प्लान देने का वादा करती है. कुछ समय से BSNL के द्वारा मार्केट में बहुत बढ़िया-बढ़िया रिचार्ज प्लान लाए जा रहे हैं
201 ₹ में 90 दिन की वैलिडिटी
आज हम आपको बीएसएनल का ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आपको केवल 201 रुपए खर्च करके 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यह प्लान उन ग्राहकों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो बीएसएनल को सेकेंडरी सिम रूप में यूज़ करते हैं तथा सिम को एक्टिवेट (Activate)रखना चाहते हैं. इस रिचार्ज प्लान में आपको 300 मिनट की मुफ्त वॉइस कॉलिंग मिलती है. इसमें यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 6GB डाटा मिलता है. इसके साथ ही 201 रुपए वाले बीएसएनएल के रिचार्ज में आपको 99 मैसेज भी फ्री मिलते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह रिचार्ज प्लान राजस्थान सर्कल के लिए है.
499 का प्लान
यदि आप बीएसएनल का 499 रुपए वाला प्लान खरीदने हैं तो इसमें आपको 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ – साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इस रिचार्ज में आप 90 दिनों के लिए कहीं पर भी फ्री कॉलिंग कर सकते हैं. कॉलिंग के साथ-साथ आपको इस प्लान में आपको 300 एसएमएस(SMS) भी मुफ्त मिलते हैं.