Jind News: जींद में बस यात्रियों को बड़ी सौगात, डिपो को मिली 11 नई चमचमाती रोडवेज बसें
जींद, Jind News :- परिवहन विभाग की तरफ से जींद डिपो कों बड़ी सौगात दी गई है. आपको बता दें कि परिवहन विभाग ने जींद डिपो को 11 नई बसें भेजी है. परमिट व फास्ट-टैग जैसी कागजी कार्रवाई के बाद इन बसों को ऑनरूट (On Route) किया जाएगा. यह 11 बस आने के बाद डिपो में रोडवेज बसों की संख्या 203 हो चुकी है. जींद डिपो की 192 बसों में प्रतिदिन 17 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.
हर रोज प्राप्त होता है 13 लख रुपए से ज्यादा का राजस्व
जिससे जींद डिपो को हर रोज 13 लाख रुपए से ज्यादा का राजस्व मिलता है. ऐसे में नई बस आने पर यात्रियों को राहत मिलेगी और जिन रूट पर अभी बसों की संख्या कम है, उस रूट पर बसों की उपलब्धता हो पाएगी. फिलहाल चल रही 192 बसों में 37 बस किलोमीटर Scheme की बस हैं, जिस पर चालक परिवहन समिति का ऑपरेटर व परिचालक रोडवेज कर्मचारी है. इस वक़्त डिपो में 267 Conductor व 243 Driver हैं.
ड्राइवर व कंडक्टरों को दिया जा रहा ओवरटाइम
1:7 नियम के अनुसार ओवरटाइम शून्य करने के लिए डिपो में 203 बसों पर 345 चालक व परिचालक की आवश्यकता है. ऐसे में बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी रखने के लिए चालक व परिचालकों को Overtime दिया जा रहा है. जबकि परिवहन विभाग ने HKRN के तहत 30 परिचालक लगाने है. इससे पहले भी एचकेआरएन के तहत 23 परिचालकों की भर्ती डिपो में की गई है.
यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
जींद डिपो के DI जसमेर खटकड़ ने जानकारी दी कि डिपो में 11 नई बस आ चुकी है. फास्ट-टैग लगने तक बसों को हांसी, रोहतक व असंध जैसे Local रूटों पर संचालित किया जाएगा. वहीं फास्ट-टैग लगने के बाद बसों को यात्रियों की सुविधा अनुसार लंबे रूट पर भेजा जा सकता है. बसों की कागजी कार्रवाई को शीघ्र पूरा करवाने की कोशिश की जा रही है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल पाये.