Haryana News: कुरुक्षेत्र- नरवाना रेल मार्ग को लेकर आई मायूसी भरी खबर, ट्रायल फेल से यात्रियों को अभी करना पड़ेगा लंबा इंतजार
कुरुक्षेत्र :- 5 फ़रवरी कों कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल मार्ग पर ओएमआर स्पेशल ट्रेन की तरफ से किया गया स्पीड ट्रायल करवाया गया. पर यह Trial सफल नहीं हो पाया. ऐसे में अब इस रास्ते पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चल पायेगी. वहीं फिलहाल चल रही रेलगाड़ियों की भी गति नहीं बढ़ पायेगी. OMR स्पेशल ट्रेन की तरफ से हुई जांच के तहत नरवाना से ढांड तक तो स्पीड 100 किलोमीटर तक रही, लेकिन ढांड से कुरुक्षेत्र के बीच यह Speed नहीं आई.
फिर से होगा ट्रायल
इस मार्ग पर लगभग 20 से 25 किलोमीटर तक 80 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से ही स्पीड का Trial हुआ. अब इस मार्ग पर चल रही दूसरी ट्रेनों की स्पीड भी नहीं बढ़ पाएगी. कहा जा रहा है कि रेलवे की तरफ से कुछ महीने बाद फिर से इस मार्ग पर स्पीड ट्रायल होगा. रेलवे के मुताबिक इस रास्ते पर ढांड से कुरुक्षेत्र तक के बीच में जो ट्रैक बिछाया गया है, वहां पर Track की मिट्टी रेतीली है. ऐसे में अभी ट्रैक 110 किलोमीटर प्रति घंटा के अनुसार मजबूत नहीं हुआ है.
Track कों बनाया जाएगा और मजबूत
इस वजह से यहां पर 110 की स्पीड नहीं आ पाई. अभी यहां पर ट्रैक कों और Strong किया जाएगा. इसके बाद ही यहां पर फिर से एक बार स्पीड का ट्रायल होगा. पांच फरवरी को किए गए ट्रायल में इस ट्रेन में जांच के जिले और दिल्ली से लगभग 15 अधिकारी शामिल थे. इसमें उत्तर रेलवे दिल्ली के सीनियर इंजीनियर वैभव पाठक मुख्य रूप से शामिल हुए थे. कुरुक्षेत्र-नरवाना रेल मार्ग पर करीब 86 किलोमीटर का रेल ट्रैक बना हुआ है.
1870 में हुआ था निर्माण
इसमें से कैथल जिले में यह लगभग 43 किलोमीटर का ट्रैक है, जो नरवाना की ओर से कलायत से 20 और कुरुक्षेत्र तक ढांड से 23 किलोमीटर का ट्रैक जा रहा है. कुछ माह पहले ही Railway की ओर से लगभग 60 किलोमीटर तक ट्रैक बदला गया था. नरवाना-कुरुक्षेत्र रेल मार्ग पर स्थित कैथल रेलवे स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों के जमाने में साल 1870 में किया गया था. अब इसे 154 साल हो चुके हैं, लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ है.