डेस्क डेस्क :- गूगल कंपनी (Google Company) ने अपने पेमेंट एप Google Pay को बंद करने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी के अनुसार गूगल पे 4 जून से बंद हो जाएगा. कंपनी ने यह फैसला साल 2022 में ही ले लिया था. गूगल कंपनी के इस कदम से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
गूगल पे होगा बंद
बहुत सारे देशों में गूगल वायलेट तथा गूगल पे एप दोनों ही काम कर रहे थे, परंतु अब गूगल ने स्टैंड अलोन गूगल पे ऐप को बंद करने की घोषणा की है. हालांकि भारत तथा सिंगापुर में यह ऐप जून के बाद भी काम करेंगे. परंतु अमेरिका तथा बाकी सारे देशों में गूगल पे का स्टैंड अलोन ऐप अब देखने को नहीं मिलेगा.
पोस्ट करके दी जानकारी
गूगल ने अपनी पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि गूगल पे के द्वारा किए जाने वाले भुगतान तथा खाता मैनेजमेंट (Management) को बंद किया जाएगा. हालांकि, यूजर्स अपने गूगल पे बैलेंस (Balance) को अपने खाते में 4 जून 2024 के बाद भी पैसा ट्रांसफर किया जा सकेगा. इसके लिए यूजर्स को गूगल पे की दूसरी वेबसाइट का यूज़ करना होगा. कंपनी ने बताया कि गूगल पे को गूगल वॉलेट से 180 देश में रिप्लेस (Replace) कर दिया गया है. अब गूगल पे की सर्विस को यूजर्स गूगल वॉलेट ऐप के माध्यम से इस्तेमाल कर पाएंगे.
गूगल ने पहले भी क्लोज किया ऐप
यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने अपने भुगतान ऐप को क्लोज करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने सबसे पहले गूगल वॉलेट को पेश किया था. इसके बाद गूगल वॉलेट एप को इंटीग्रेटेड कर दिया गया. गूगल ने तेज नाम से एक ऐप पेश किया तथा बाद में उसी का नाम बदलकर गूगल पे कर दिया गया. वर्तमान समय में गूगल पे एप के द्वारा यूपीआई पेमेंट किया जाता है