LIC की इस पॉलिसी ने मचाया धमाल, रोजाना 50 रूपए डालने पर मिलेंगे पुरे 6 लाख
नई दिल्ली :- भारतीय जीवन बीमा कंपनी LIC अपने ग्राहकों की आवश्यकताओं को मध्य नजर रखते हुए उनके लिए समय- Time पर नई – नई स्कीम (Scheme) लेकर आती है. अब कम Income वाले लोगों के लिए भी आधारशिला Policy में निवेश करना एक बढ़िया ऑप्शन (Option) है. आपको बता दे कि यह स्कीम केवल महिलाओं के लिए ही उपलब्ध है
LIC की आधारशिला पालिसी
एलआईसी की यह पॉलिसी (Policy) विशेषकर महिलाओं के लिए पेश की गई है. यह लोन लिंक्ड व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है. इस पॉलिसी की विशेष बात यह है की परिपक्वता पर पॉलिसी धारक चाहे तो मैच्योरिटी का पैसा हर साल किस्तों में भी प्राप्त कर सकता है.
महिलाओं के लिए खास
इस योजना में आधार कार्ड रखने वाली महिलाएं निवेश कर सकती है. इस स्कीम में निवेश करने के लिए मिनिमम आयु 8 साल तथा मैक्सिमम आयु 55 साल होती है. इस Policy में टेन्योर 10 साल से लेकर 20 साल के बीच है. स्कीम में 2 लाख से 5 लाख रुपए तक का बीमा किया जाता है. केवल इतना ही नहीं इस पॉलिसी में आपको 3 सालों के बाद लोन (Loan) की सुविधा भी प्राप्त होती है.
मैच्योरिटी के बाद मिलेंगे 6 लाख
उदाहरण के लिए यदि कोई भी 21 साल की युक्ति इसकी में निवेश करती है तो 20 साल के लिए LIC प्लान होता है. आपको 2 साल में 18,976 रुपए प्रीमियम के तौर पर जमा करने होंगे. इस प्रकार 20 साल में आपको लगभग 3 लाख 80 हजार रुपए जमा करने होंगे और मैच्योर होने पर आपको 6,20,000 रुपए मिलेंगे. इसमें 5 लाख कुल जमा तथा लॉयल्टी एडिशन 1 लाख 62 हजार रुपए होगा.
कम उम्र वालों के कम Primum
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कैलकुलेशन 8 साल की लड़की के Plan लेने पर भी लागू होता है. यदि छोटी उम्र की बच्ची यह प्रीमियम खरीदती है तो इसके Primum की रकम कम हो जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए आप एलआईसी Office के साथ सीधा कांटेक्ट (Contact) कर सकते हैं. इस स्कीम में Policy धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमा की रकम का Payment किया जाता है. यह रकम सालाना प्रीमियम का 7 गुना या फिर समअश्योर्ड रकम का 110 परसेंट भी हो सकता है, वही स्कीम के मैच्योर होने पर आपको लॉयल्टी Additional भी मिलता है.