Haryana News: हरियाणा में गैर मान्यता से चल रहे स्कूल होंगे बंद, DEO ने स्कूल संचालकों को भेजे आदेश
कैथल, Haryana News :- आज के समय में लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र को भी एक धंधा बना लिया है. कई बार गैर मान्यता प्राप्त लोग भी स्कूल खोल कर बैठ जाते हैं और लोगों को ठगना शुरू कर देते हैं. इस सबको देखते हुए अब शिक्षा विभाग सख्त रुख अपना लिया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही कैथल जिले के 26 स्कूलों पर ताले लटक सकते हैं
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर ताला
जिले में लंबे समय से गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चलाने का प्रचलन हुआ था. जिससे स्कूल के संचालक स्कूल में शिक्षा के नाम पर अलग – अलग तरीको से मनमर्जी की किताबें, वर्दी, खेल के समान, आई – कार्ड, स्मार्ट क्लासेस तथा डायरी आदि के नाम पर मोटी फीस वसूल कर रहे थे. यह सभी स्कूल शहर के गांव तथा कॉलोनी में चल रहे थे, जो किसी भी नियम और कानून पर खड़े नहीं उतरे.इनमें से कई ऐसे स्कूल है जिनमें 20 से 50 विद्यार्थी पढ़ते थे तथा साथ ही किसी – किसी स्कूल में 500 से भी ज्यादा विद्यार्थी भी थे. जब विभाग के पास इस प्रकार की शिकायत है पहुंची तो निदेशालय द्वारा तुरंत प्रभाव से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए.
जिला शिक्षा अधिकारी का बयान
जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा ने बताया कि जिले में 26 ऐसे स्कूल है जो बिना मान्यता के चल रहे हैं. विभाग ऐसे स्कूलों के प्रति गंभीर है. अधिकारियों ने सभी गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालकों को चेतावनी दी है कि या तो अपने स्कूल रूपी दुकानों को बंद कर ले अथवा विभाग के द्वारा उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की, कि किसी भी विद्यालय में अपने बच्चों का एडमिशन (Admission) दिलवाने से पहले उसकी मान्यता के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले तथा उसके बाद ही अपने बच्चों का दाखिला करवाए .