Haryana News: अब हरियाणा के इस जिले में देख सकेंगे दुनिया के सात अजूबे, 28 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
फरीदाबाद, Haryana News :- यदि आप भी हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि आप सभी ने दुनिया के सात अजूबों के बारे में तो सुना ही होगा, अब आपको इनको देखने के लिए अलग-अलग स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. आप इन सभी अजूबों को अपने ही शहर के पार्क में देख पाएंगे. जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर निगम शहर के वेस्ट से इन अजूबों को तैयार करेगा. इन्हें सेक्टर 31 में स्थित टाउन पार्क में बनाए जाने वाले वेस्ट टू वंडर पार्क में रखा जाएगा.
मंजूरी के लिए CM के पास भेजा गया प्रस्ताव
बेस्ट टू वंडर पार्क तैयार करने के लिए निजी एजेंसी की भी सहायता ली जा सकती है, इसका प्रपोजल तैयार करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास भी भेज दिया गया है. जैसे ही इस प्रस्ताव पर CM की तरफ से मंजूरी दे दी जाती है, कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट पर तकरीबन 28 करोड रुपए की लागत आ सकती है. बता दे की नगर निगम अपनी छवि सुधारने के लिए इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है. सात अजूबों के साथ ही पार्क में ऐसी चीज भी रखी जाएगी जो बच्चों का ज्ञान बढ़ाने में भी सहायता करने वाली है.
नगर निगम सुधारना चाहता है अपनी छवि
शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों की तरफ से निगम को आदेश भी जारी कर दिए गए थे कि वह किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करके अपनी छवि सुधारने का कार्य न करें, बल्कि ऐसा कोई कार्य करें जिससे शहर के लोगों को उसका लाभ मिल सके. नगर निगम ने प्राइवेट एजेंसी हायर कर बेस्ट टू वंडर पार्क बनाने के लिए सबसे पहले खोरी की खाली जमीन को सेलेक्ट किया तथा, परंतु अब इस स्थान को कैंसिल करके सेक्टर 31 के टाउन पार्क में बनाने का फैसला लिया गया.