BPL Ration Card News: हरियाणा में धड़ाधड़ काटे जा रहे इन परिवारों के पीले राशन कार्ड, आप भी बिल्कुल न करे ये छोटी सी गलती
चंडीगढ़, BPL Ration Card News :- हरियाणा सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड धारकों की जांच में पाए गए अपात्र लोगों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है. मनमोहन सरकार ने परिवार पहचान पत्र के आधार पर बीपीएल कार्ड जारी किए हैं. परिवार पहचान पत्र में दी गई वार्षिक आय के आधार पर ही परिवारों को बीपीएल के लिए पात्र तथा अपात्र माना जाता है.
इन लोगों का काटेंगे राशन कार्ड
पीपीपी पोर्टल पर अब तक केवल जमीन, चल तथा अचल संपत्ति का विवरण ही अपडेट (Update) किया जाता था, परंतु अब पोर्टल पर उन परिवारों की भी जानकारी दी रही है जिनके सदस्यों ने अपने नाम पर चार पहिया वाहन पंजीकृत कराए हैं. अब ऐसे परिवारों को बीपीएल श्रेणी से बाहर किया जाएगा तथा उनके राशन कार्ड काट दिए जाएंगे.
फैमिली आईडी से मिलेगा बस पास
अब विद्यार्थियों को उनकी फैमिली आईडी के आधार पर बस पास भी मिलेंगे. डीएफएफसी अशोक शर्मा ने बताया कि मुख्यालय पोर्टल में बदलाव कर रहा है. नई प्रणाली में परिवार पहचान पत्र तथा फैमिली आईडी प्रदेश भर में जारी किया जाता है और वाहनों का प्रदूषण पत्र भी जारी किया जाता है. उनका कहना है कि नई वाहनों के पंजीकरण के समय भी परिवार आईडी आवश्यक है.
जिसके नाम घर तथा प्लॉट है उनका कटेगा राशन कार्ड
जिन लोगों ने अपने नाम मकान तथा प्लॉट की रजिस्ट्री कराई है, उनके बीपीएल कार्ड काट दिए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने शहरों में 100 गज़ तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 200 गज के घरों पर छूट दी थी, परंतु अब यह छूट नहीं है. सरकार ने ड्रोन (Dron) का उपयोग करके ग्रामीण क्षेत्र का सर्वेक्षण किया तथा संपत्ति की जानकारी हासिल की है. इसी आधार पर अब संपत्ति का आकलन ऑनलाइन किया जाता है.
Jinhone PPP me apna pura data feed nahin karwaya hua ya PPP ke family head ne kisi other family member ke name se product liya hua hai uska data Kahan se capture hoga? Detail mail karne ke baad bhi koi karyawahi nahin Hui abhi tak. Sirf paise lekar chup ho jate Hain ye log.