Jhajjar News: झज्जर को मिली बड़ी सौगात, 182.55 करोड़ रुपये से लागत से धौड़ सांखोल व रोहद रोड पर बनेंगे रेलवे ओवरब्रिज
झज्जर, Jhajjar News :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत तीन रेलवे ओवरब्रिज का तोहफा दिया है. इनमें झज्जर- बेरी मार्ग पर धौड़ फाटक के पास, सांखोल रोड व रोहद-देहकोरा रोड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया गया. इन परियोजनाओं पर 182.55 करोड़ रुपये की लागत आएगी. सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री ने इनका शिलान्यास किया.
काफ़ी समय से की जा रही थीं मांग
झज्जर में धौड़ फाटक के नजदीक शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना भी पहुँचे. धौड फाटक पर इस ROB कों बनाने के लिए लगभग 58 करोड़ की धनराशि तय की गई है. धौड़ फाटक पर पुल का निर्माण भारतीय रेलवे व हरियाणा राज्य सरकार के आपसी सहयोग से हो रहा है. इसे बनने में 18 महीनों में का समय लगेगा. इसकी लम्बाई 800 मीटर होगी. इसके बनने से बेरी के आसपास के गांवों के नागरिकों को फायदा होगा.
लगातार हो रहा Railway का कायाकल्प
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की तरफ से काफ़ी समय से आरओबी की मांग आ रही है, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है. पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में लगातार रेलवे की काया पलट रही है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में रेल नेटवर्क विकास के नए कीर्तिमान बना रहा है. सरकार की कोशिश है कि रेलवे नेटवर्क को फाटक फ्री किया जाए ताकि यातायात और सुगम हो सके.
इन लोगों ने की शिरकत
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कांता देवी, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान, पूर्व चेयरमैन मनीष शर्मा नंबरदार, दिनेश बिटटू, मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल, मंडल अध्यक्ष राजीव दहिया, धौड के सरपंच सत्यनारायण, खेड़ी खुमार के सरपंच राजकुमार, जिला महामंत्री रामफल सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़, जिला सचिव धर्मबीर राठौर, कोषाध्यक्ष हरीप्रकाश यादव, प्रकाश धनखड़, उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से सीनियर सेक्शन इंजीनियर संतोष कुमार, पवन कुमार मीणा, डिप्टी चीफ इंजीनियर चंद्रशेखर, आईडब्लू रंजीत सिंह, सुरेश कुमार महता, निर्मल सिंह, इंजीनियर सुधीर कुमार मौजूद रहें.