Haryana News: हरियाणा वासियो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब हरियाणा रोडवेज में इतने किलोमीटर कर सकेंगे फ्री यात्रा
चंडीगढ़, Haryana News :- मंगलवार को विधानसभा में बजट सत्र का छठा दिन रहा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बतौर वित्त मंत्री अपने कार्यकाल का अंतिम यानी 2024 – 25 का बजट पेश किया गया. इस दौरान सीएम ने किसान -जवान तथा राज्य के विकास पर बल दिया. उन्होंने कहा कि लगातार पांचवीं बार बजट पेश करना मेरे लिए गर्व की बात है. इस बार 89 हजार करोड रुपए का बजट होगा जो कि पिछले बजट से 11% अधिक है.
नहीं लगाया कोई नया टैक्स
मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों को राहत देते हुए घोषणा की की इस साल कोई भी नया टैक्स (Tax) नहीं लगाया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हरियाणा के 5,47,000 किसानों के कर्ज, ब्याज तथा पेनल्टी माफी की घोषणा की है. बजट में शहरी विकास के लिए 1000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की की युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारजनों के लिए दी जा रही 50 लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर अब एक करोड रुपए किया जाएगा.
मिडिया कर्मियों को 15000 पेंशन
साल 2024 – 25 के बजट में मीडिया कर्मियों की पेंशन को 10,000 से बढ़ाकर 15000 प्रति महीना कर दिया गया है. जानकारी के लिए आपको बता दे की वर्तमान समय में 193 मीडिया कर्मी मासिक पेंशन का लाभ उठा रहे हैं. सरकार ने अब मीडिया कर्मियों का बीमा कवरेज भी 5,00,000 से बढ़ाकर 10 लाख कर दिया है.
डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए योजना को मंजूरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी पोर्टल तथा सेवाओं को एकल विंडो पोर्टल प्रदान करने के उद्देश्य से साल 2023 में संशोधित जन सहायक मोबाइल ऐप शुरू किया गया है. 130 करोड रुपए के खर्चे से ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल कनेक्टिविटी में सुधार करने की एक योजना को मंजूरी दी जा चुकी है. केवल इतना ही नहीं पंचायत सत्र पर ग्राम सचिवालय सरकारी स्कूलों स्वास्थ्य केंद्र तथा अन्य स्थानों पर 7079 ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
हजार एकड़ में बनेगा अरावली सफारी पार्क
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुड़गांव तथा नूँह जिले में 10,000 एकड़ भूमि पर अरावली सुपारी पार्क बनाया जाएगा. इस परियोजना को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को प्रस्तुत करने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है.
हिसार में बनेगा इंटीग्रेटेड एविएशन हब
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नागरिक उद्यान उद्योग के विकास के लिए बजट में कई महत्व पूर्ण कदम उठाए गए है. हिसार में इंटीग्रेटेड डिवीजन हब का विकास किया जाएगा. गुरुग्राम में हेलीकॉप्टर शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है. आठ जिलों में हेलीपैड के निर्माण के लिए अध्ययन कार्य किया जाएगा.