Haryana News: हरियाणा के सभी विभागों का डाटा होगा ऑनलाइन, HKRN को लेकर भी आई ये बड़ी अपडेट
चंडीगढ़ :- मंगलवार को बजट सेशन के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा ऑनलाइन किया जाएगा. अब Data के लिए रिकॉर्ड रूम (Record Room)बनाकर राज्य और जिला स्तर पर Digital तौर पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में घोषणा करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के सभी विभागों का डाटा Online किया जाएगा.
रिकॉर्ड को किया जाएगा डिजिटल
रिकॉर्ड रूम बनाए जाएंगे तथा प्रदेश और जिला स्तर पर रिकॉर्ड डिजिटल किया जाएगा. इसके अतिरिक्त सीएम ने यह भी कहा कि मौजूदा बजट (Budget) के अलावा यदि जरूरत पड़ी तो सप्लीमेंट्री बजट के जरिये भी इस पर काम किया जाएगा. वहीं, आगे बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) द्वारा रखे जाने वाले कर्मचारियों में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से जुड़े आरक्षण का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जा रहा है.
219 युवाओं कों इजरायल में नौकरी के लिए किया गया चयनित
नए प्रावधान के मुताबिक HKRN से एक बार चयन होने के बाद सरकारी विभाग द्वारा उसको नौकरी देना अनिवार्य है. वहीं, 219 युवाओं कों इजरायल में नौकरी मिल गई है. इन युवाओं को इजराइल में रोजगार के लिए सिलेक्ट किया गया है. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में एक लाख से ज्यादा रुपए दिए जाएंगे. इजरायल में नौकरी के लिए 8169 युवाओं ने Apply किया था, जिसमें से 1909 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया और 219 युवाओं को Select किया गया है. इजरायल की तरफ से भारत से 1,00,000 श्रमिकों की मांग की गई थी, जिसके लिए हरियाणा सरकार ने स्वीकृति प्रदान की थी.