Business Idea: शुरू करें सीमेंट की राख से ईंट बनाने का बिजनेस, चंद दिनों में बन जाएंगे लखपति
नई दिल्ली, Business Idea :- यदि आप कम पैसे में बंपर कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं. यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसे ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. ज्यादातर लोग इसे करते भी नहीं है मगर इसमें छप्परफाड़ कमाई है. हम जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं वह बिजनेस फ्लाई ऐश ब्रिक्स यानी राख से बनी ईंटों (Fly Ash Bricks) का है. इन दिनों देश में निर्माण गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है.
हर महीने कमा सकते हैं 1 लाख रूपये
बड़ी-बड़ी ईमारतो का निर्माण किया जा रहा है. इन इमारतों में भारी मात्रा में रेत, बजरी, सरिया, ईंट आदि का इस्तेमाल होता है. इनमें राख से बनी ईंटों का काफ़ी इस्तेमाल होता है. यह ईंटें मिट्टी से बनी ईंटों से हल्की भी होती हैं. इसके साथ ही इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती. सीमेंट की ईंट फ्लाई ऐश ब्रिक्स की डिमांड में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. आपको केवल एक बार 2 लाख रुपये का निवेश करना है. इसके बाद हर महीने आप 1 लाख रुपये कमा सकते हैँ.
चाहिए होगी 100 गज जमीन
आपको बता दें कि फ्लाई ऐश ब्रिक्स को आम तौर पर सीमेंट की ईंट भी कहते है. सीमेंट की ईंटें बनाने के लिए राख, फ्लाई ऐश, रेत और सीमेंट आदि चाहिए होते हैं. इसके अतिरिक्त आप चाहें तो इसे बनाने के लिए चूना और जिप्सम के मिक्चर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए 100 गज जमीन और कम से कम 2 लाख रुपये का Investment करना होता है.इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मशीनों की खरीद में ज्यादा पैसे लगते हैं.
ईट को सूखने में लगता है एक महीना
मशीन के माध्यम से ईंट बनाने में कम से कम 5-6 लोगों की जरूरत होती है. फ्लाई ऐश से बनी ईंटें, मिट्टी से बनने वाली ईंटों के मुकाबले किफायती होती हैं. इस ईंट से मकान बनाने पर सीमेंट का खर्च कम हो जाता है. इससे दीवार के दोनों तरफ अच्छी फिनिशिंग आती है. इसके साथ ही प्लास्टर में भी सीमेंट की खपत कम होती है. ईंट को बनाने से लेकर पूरी तरह सुखाने तक में 1 महीने का वक़्त लगता है. यानी शुरुआती 1-2 महीने आपको थोड़ा धैर्य से काम लेना होता है. इसके बाद अगर आप महीने भर में 1 लाख ईंटें भी बेच देते हैं तो आपकी महीने की कमाई 1 लाख रुपये तक होगी. बाजार में इस ईंट की कीमत 5-6 रुपये है.