Haryana Jobs: हरियाणा के इन जिलों में हारट्रोन के तहत निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर के 140 पदों पर सीधी भर्ती, 12th पास करें ऑनलाइन अप्लाई
जॉब डेस्क, Haryana Jobs :- अगर आप बेरोजगार हैं और इन दिनों अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं तो हमारी यह खबर जरूर देखें. आज हम आपके लिए नौकरी संबंधित जानकारी लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप अपने लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकते हैं. आपको बता दें कि हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (HARTRON) की तरफ से डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है.
29 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन
इस भर्ती के जरिए कुल 140 पदों पर डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी. ऐसे में अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं तो अपना आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन भेजने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा. यानी कि इन पदों के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 फरवरी से शुरू होगी तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मार्च 2024 तय की गई है.
12वीं पास उम्मीदवार भेजें अपना आवेदन
इन पदों पर आवेदन भेजने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क देना होगा. सभी आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 354 रुपए देने होंगे. यदि अलग-अलग जिलों में पदों की बात करें तो पंचकूला / चंडीगढ़ में 100, अंबाला में 10, गुरुग्राम में 10,पलवल में 10, व जींद में 10 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जो भी युवा 12वीं पास है तथा उनके पास एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा है वह इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं.
हर महीने मिलेगी इतनी Salary
युवाओं कों ऑफिशल वेबसाइट www.hartron.org.in के माध्यम से अपने आवेदन भेजने होंगे. अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों के आधार पर किया जाएगा जिनमें लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल परीक्षा शामिल है. सिलेक्ट किए हुए उम्मीदवारों को हर महीने 18000 रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे.