Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ के एक छोटे से गांव की बेटी ने किया कमाल, प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर पास किया HCS एग्जाम
महेंद्रगढ़ :- आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के महेंद्रगढ़ के एक छोटे से गांव पाल की एक बेटी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से आयोजित टेस्ट को क्वालीफाई कर लिया है. अभी कुछ दिन पहले ही इसके प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें 1700 अभ्यर्थियों ने इस टेस्ट को क्वालीफाई किया है. इसमें महेंद्रगढ़ के गांव पाल की बेटी ललिता भी शामिल है. पहले ही प्रयास में इन्होंने HCS का एग्जाम पास कर लिया है.
महेंदगढ़ जिले की ललिता ने किया अपने परिवार और गांव ना नाम रोशन
ललिता के परीक्षा पास करने से न केवल उनके परिवार के बल्कि उनके गांव के लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे है. मौजूदा समय में वह नवजागरण पब्लिक स्कूल गुलावला महेंद्रगढ़ में बतौर मुख्य अध्यापिका के पद पर कार्यरत है. जब ललिता से बातचीत की गई, तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए उन्होंने प्रोडक्टिव स्टडी को फॉलो किया. फिक्स समय पर सिलेबस को पूरा किया.
इस प्रकार पूरी की अपनी स्टडी
इन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा महेंद्रगढ़ से ही 12th व बीएससी गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल से की है. अब वह निजी विद्यालय नवजागरण पब्लिक स्कूल गुलावला में मुख्य अध्यापिका के पद पर कार्य कर रही है. उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय भी अपनी माता शीला देवी और नवजागरण पब्लिक स्कूल संस्थापक अजीत व उनके मैडम मनीषा को दिया.