Ajab Gajab: ये अनूठी बारात पुरे भारत में बनी चर्चा का विषय, 101 ट्रैक्टर लेकर दुल्हन के घर पंहुचा दूल्हा
नई दिल्ली, Ajab Gajab :- आज के समय में बारात में लंबी तथा महंगी गाड़ियां ले जाने का ट्रेंड (Trend) आया हुआ है. महंगी गाड़ियों के ऐसे दौर में भी राजस्थान के एक युवा सरपंच ने अपनी शादी को यादगार बनाने तथा अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए 101 ट्रैक्टर पर अपनी बारात निकली. 101 ट्रैक्टरों पर बारात लेकर ससुराल पहुंचने का यह नजारा जिले भर की अट्रैक्शन (Attraction) का बिंदु बन गया.
राजस्थान की अनूठी बारात
यह घटना पश्चिमी राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले की है. इस अनूठी बारात में ने तो कोई महंगी गाड़ियों का लंबा चौड़ा काफीला था और और ना ही दिखावे के लिए हेलीकॉप्टर आदि थे. इस बारात में दूल्हा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए 101 ट्रैक्टरों पर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंचा था.
दूल्हा लेकर पहुंचा ट्रैक्टर पर बारात
राजस्थान के सिणधरी उपखंड क्षेत्र बिलासर ग्राम पंचायत के सरपंच हनुमान राम ने ट्रैक्टर पर अपनी बारात निकली. उन्होंने नाकोड़ा गांव की कमला नाम की लड़की से शादी की है. इस दौरान 500 से अधिक बाराती 101 ट्रैक्टरों पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे थे. बारात का यह काफिला जहां से भी गुजर रहा था लोगों की नजरे उसे पर टिक जाती थी. वर्तमान समय में यह बारात एक चर्चा का विषय बनी हुई है.