Free Ration News: फ्री राशन लेने वालो की हुई मौज, अब राशन के साथ फ्री मिलेगी 10 किलो वाली ये चीज
नई दिल्ली, Free Ration News :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन दिया जाता है. बताया जा रहा है कि अब सरकार राशन कार्ड धारकों को राशन के साथ – साथ 10 किलो का कैरी बैग (Carry Bag) भी फ्री देगी. बैग को उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी भारतीय खाद्य निगम को सौंप गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी महीने से बैगों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा.
बैग पर प्रधानमंत्री का चित्र
कहा रहा है कि राशन कार्ड धारकों को दिए जाने वाले 10 किलो के कैरी बैग पर प्रधानमंत्री की फोटो के साथ योजना का नाम भी लिखा हुआ आएगा. सरकार द्वारा यह बैग चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही वितरित करने का निर्णय लिया गया है.
कोटेदार रजिस्टर पर दर्ज करेंगे बैग का ब्यौरा
बैग वितरण के लिए कोटेदारों को एक रजिस्टर तैयार करने का आदेश दिया गया है. इस रजिस्टर में कोटेदार बैग प्राप्त करने वाले कार्ड धारकों का नाम, राशन कार्ड संख्या तथा मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे. केवल इतना ही नहीं बैग प्राप्त करने वाले कार्ड धारकों से कोटेदार हस्ताक्षर या अंगूठा भी लगवाएंगे. विभाग द्वारा बैग वितरण की रेंडम (Random) जांच भी की जा सकती है.
लखनऊ में बाटे 2.92 लाख कैरी बैग
डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने कहा कि लखनऊ में 7.80 लाख कार्ड धारक है. एफसीआई से अभी तक यहां 2.90 लाख बैग मिले हैं. इन बैगों को पहले शहर के कोटेदारों के पास भेजा जा रहा है. इसके बाद कोटेदार बैग को कार्ड धारकों में वितरित करेंगे.जैसे – जैसे कोटेदारो को बैग मिलते जाएंगे, उन्हें जल्द से जल्द कार्ड धारको में वितरित किया जाएगा.
Jitna marzi jo marzi kar lo abki baar ye sarkar nahin aane wali