Govt Scheme: केंद्र सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, अब महिलाओं को खेती के लिए दिए जाएंगे ड्रोन
नई दिल्ली, Govt Scheme :- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार अपने – अपने स्तर पर किसान भाइयों के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं लाती रहती हैं. वर्तमान समय में महिला किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के द्वारा महिलाओं को 15000 ड्रोन (Dron) देने का फैसला लिया गया है. इन ड्रोन की सहायता से खेतों में उर्वरक व कीटनाशक का छिड़काव करना आसान हो जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि सरकार कौन सी योजना के द्वारा महिलाओं को ड्रोन देने जा रही है.
नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना
नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना नाम से केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत महिला संघ सहायता समूह को ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही महिलाओं को ड्रोन पायलट व सह पायलट के लिए चयनित कर ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसके लिए महिलाओं को निःशुल्क 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. सरकार ने घोषणा की है कि ड्रोन पायलट को 15000 व सह पायलट को 10000 रुपए का मानदेय भी दिया जाएगा. ड्रोन उड़ने की ट्रेनिंग तथा सर्टिफिकेट का काम रिमोट पायलट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन केंद्रों के द्वारा किया जा रहा है. यह केंद्र नगर विमानन महानिदेशालय से मान्यता प्राप्त संस्थान है.
मिलेगी सब्सिडी
सरकार की तरफ से एग्री ड्रोन (Agri Dron) पर 40 से 100% तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा. इसके अंतर्गत कृषि प्रशिक्षण संस्थानों एवं कृषि विश्वविद्यालय को ड्रेन खरीदने के लिए 100% तक या 10 लाख रुपए तक सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी.
- कृषि उत्पादक संगठनों को ड्रोन खरीदने के लिए सरकार की ओर से 75% तक अनुदान मिलता है.
- कृषि स्नातक युवा व एसटी वर्ग तथा महिला किसानों को 50% या 5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है.
- इसके साथ ही अन्य किसानों को एग्री ड्रोन की खरीद के लिए 40% या 4 लाख की सब्सिडी मिलती है.
योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाना है. इस योजना से 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूह से शक्तिकरण तथा आत्मनिर्भरता के साथ ग्रामीण सामाजिक आर्थिक परिदृश्य को बदल देगी. नमो ड्रोन लखपति दीदी योजना के तहत सरकार के द्वारा महिलाओं को ड्रोन दिए जाएंगे जो खेती के काम जैसे खाद्य तथा कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए महिलाओं की हेल्प करेंगे.