Share Market: येस बैंक के शेयर खरीदने वालो की हुई बल्ले- बल्ले, शेयर्स में तगड़ी तेजी आने से मची लूट
नई दिल्ली, Share Market :- येस बैंक के शेयरों में शुक्रवार को बहुत अधिक तेजी देखने को मिली है. येस बैंक के शेयरों में इस उछाल का कारण एक बड़ी खबर को बताया जा रहा है. एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट (Report) के मुताबिक पेटीएम ने येस Bank के मर्चेंट अकाउंट्स को लेकर डील (Deal) साइन की है.
येस बैंक के शेयरों में तेजी
शुक्रवार को बीएससी में येस बैंक के शेयर 24.94 पर ओपन हुए थे, परंतु देखते ही देखते बैंक के शेयर 2.6% की तेजी के साथ 25.10 पर पहुंच गए थे. इस तेजी के साथ एक बार फिर से येस बैंक के शेयरों में रिकवरी देखने को मिल रही है. जानकारी के लिए आपको बता दे की यस बैंक के शेयरों में पिछले 5 दिनों के दौरान दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई है. परंतु इसके बाद एकदम से शुक्रवार को बैंक शेयर में आई तेजी से पोजीशनल निवेशों को बहुत फायदा हुआ है. पिछले 1 महीने के दौरान यस बैंक के शेयरों में तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है.
इस कारण आया उछाल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेटीएम ने यूपीआई के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के लिए अप्लाई किया है. एनपीसीआई को दिए गए आवेदन में पेटीएम में येस बैंक तथा एक्सिस बैंक के साथ समझौते के बारे में भी बताया है. यही कारण है कि यूपीआई ट्रांजैक्शन स्पेस में अब यस बैंक का जलवा दिख रहा है. जनवरी के महीने में यस बैंक ने 34,198 करोड रुपए का पेमेंट यूपीआई के जरिए किया है. इसके साथ ही एक्सिस बैंक ने 31,831 करोड रुपए का ट्रांजैक्शन किया है.