Airtel ने अपने सिम कार्ड मे किया ये बड़ा अपडेट, बनी ऐसा करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी
नई दिल्ली, :- जैसा की आपको पता है कि Airtel की गिनती भारत की तीन प्रमुख दूरसंचार कंपनियों में होती है. कंपनी की तरफ से हमेशा ही अपने यूजर्स को बेहतरीन से बेहतरीन रिचार्ज प्लान उपलब्ध करवाए जाते हैं और कंपनी की कोशिश रहती है कि यूजर्स को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके. हाल ही में एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिससे पता चला है कि Airtel की तरफ से अपने सिम कार्ड में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
एयरटेल ने किया यह बड़ा अपडेट
एयरटेल कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि अब नए प्लास्टिक से बने सिम कार्ड की जगह आपको रीसाइक्लिंग पीवीसी से बना सिम कार्ड मिलने वाला है. इसके लिए कंपनी की तरफ से टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रोवाइडर इडेमिया सिक्योर ट्रांजैक्शन के साथ साझेदारी भी की गई है. कंपनी के प्रवक्ता की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस पहल से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में सालाना 690 टन से ज्यादा की कमी आने वाली है. कंपनी की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि एयरटेल पुन चक्रण से बने प्लास्टिक सिम कार्ड को अपनाने वाली एकमात्र दूर संचार कंपनी है.
यह होगा फायदा
वही कंपनी के सप्लाई चैन निदेशक पंकज ने कहा कि एक ब्रांड के रूप में कंपनी विभिन्न टिकाऊ उपायों को अपनाने और शुद्ध शून्य उत्सर्जन को हासिल करने में भी अपना योगदान दे रही है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस नई सिम कार्ड को अपनाने से माइग्रेशन ग्रीनहाउस गैसों को कम करने और सप्लायर पार्टनर्स और अन्य हिट धारकों के साथ सर्कुलेटरी को बढ़ावा देना है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपशिष्ट को कम करने और रीसाइकलिंग और प्रोडक्ट के यूज के लिए प्रोत्साहित करना भी है.