BSNL जल्द लेकर आ रहा है अपना 4G नेटवर्क, अपडेट जान फूले Jio और Airtel के हाथ पैर
टेक डेस्क :- BSNL अपने ग्राहकों के लिए हमेशा ही बाकी टेलीकॉम कंपनियों से सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराती है. वर्तमान Time में बीएसएनल अपने यूजर्स (Users)को एक उपहार देने जा रही है. BSNL ने कई शहरों में 4G की टेस्टिंग शुरू कर दी है और जल्दी इसे अलग – अलग शहरों में रोल आउट किया जाएगा. बीएसएनल ने पूरे देश में 4g सर्विस (Service) शुरू करने के लिए 2024 को अपना लक्ष्य रखा है
4G सर्विस शुरू करेगा बीएसएनल
सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में से बीएसएनल पहले स्थान पर है, परंतु यदि नेटवर्क कनेक्टिविटी (Network Connectivity) की बात करें तो यह कंपनी एयरटेल और वी आई की तुलना में पीछे रह जाती है. बीएसएनएल के यूजर्स काफी समय से इसकी 4G सर्विस के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. अब बीएसएनल यूजर्स का यह इंतजार खत्म होने वाला है तथा बीएसएनएल 4g सर्विस शुरू करने के लिए कार्यरत है .
सिम अपग्रेडेशन का काम हुआ शुरू
बीएसएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी के द्बारा 4G सर्विस शुरू करने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण स्वदेशी है. कंपनी के द्वारा सिम अपग्रेडेशन (Upgradation) का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. अपग्रेडेशन के बाद यूजर्स अपने हैंडसेट में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेगे. साल 2024 के अंत तक पूरे भारत में बीएसएनएल 4G सर्विस को रोल आउट करने का लक्ष्य रखा है. वर्ष 2025 की शुरुआत में कंपनी 5G नेटवर्क पर भी काम करेगी. 4G सर्विस को एस्टेब्लिश करने के लिए कंपनी ने टीसीएस (TCS) तथा आईटीआई (ITI) को लगभग 19,000 करोड़ का आर्डर दिया है.