दिल्ली और हरियाणा के लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन होगा Dwarka Expressway का उद्घाटन
गुरुग्राम, Dwarka Expressway :- लंबे वक्त से जिले के निवासी जिस दिन का इंतजार कर रहे थे आखिरकार वह दिन आ गया है. आपको बता दें कि 11 March को द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा. ये शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलो से किया जाएगा. प्रधानमंत्री के 11 मार्च को गुरुग्राम आने की पुष्टि स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह से लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई है.
प्रधानमंत्री कर सकते हैं रोड शो
इस एक्सप्रेसवे के शुभारंभ से पहले प्रधानमंत्री एक्सप्रेस-वे पर Road show भी कर सकते हैं. इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने तैयारी की गति बढ़ा दी है. शुभारंभ समारोह का आयोजन खेड़कीदौला टोल प्लाजा के आसपास होगा. इसके लिए जगह देखी जा रही है. चूँकि PM आने वाले है इसी को देखते हुए SPG ने भी कमर कस ली है.
लगभग 9000 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा एक्सप्रेस वे
द्वारका एक्सप्रेस-वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) में शामिल है. दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के पास से लेकर गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक करीबन नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से द्वारका एक्सप्रेस-वे बन रहा है. अगर इस एक्सप्रेसवे की विशेषताओं के बारे में बात करें तो एक्सप्रेस-वे का 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में जबकि 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में आता है.
पूरा होने में लगेंगे अभी 2 से 3 महीने
23 किलोमीटर एलिवेटेड तथा करीबन चार किलोमीटर भूमिगत (टनल) बनाया जा रहा है. गुरुग्राम भाग लगभग एक साल पहले पूरा हो चुका है. दिल्ली के भाग में इसे बनने में थोड़ा समय लग रहा है. इसके पूरे होने में अभी 2 से 3 महीने का वक्त और लगेगा. फिलहाल इसे लोगों को राहत देने के लिए शुरू किया जाएगा. इस Express Way के शुरू होने से दिल्ली और हरियाणा के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.