Gurugram News: गुरुग्राम और इस जिले को जल्द मिलेंगी 200 इलेक्ट्रिक बसें, लाखों यात्री उठा सकेंगे सफर का मजा
गुरुग्राम, Gurugram News :- गुरुग्राम और फरीदाबाद के निवासियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. आपको बता दें कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. श्रीनिवास ने सार्वजनिक परिवहन के व्यापक सुधार के लिए दोनों विभाग के अधिकारियों के साथ मुलाक़ात की है.
बैठक में शामिल हुए विभिन्न अधिकारी
बैठक में गुरुग्राम मेट्रोपालिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुनीश शर्मा, एफएमडीए की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गरिमा मित्तल और दोनों प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहें. इसके दौरान गुरुग्राम और फरीदाबाद में Public Transport प्रणाली कों सुधारने व तेजी से विकसित हो रहे इन शहरों की लम्बे समय के लिए बदलती गतिशीलता के बारे में विचार किया गया.
दोनों शहरों को दी गई सौ – सौ इलेक्ट्रिक बसें
GMDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इन महानगरीय शहरों में बस बेड़े का विस्तार, निधि बस सेवाओं की सुविधा के लिए बस डिपो और Terminal जैसे Enough बुनियादी ढांचे का विकास, मेट्रो जैसी अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के साथ एकीकरण, स्मार्ट टिकटिंग समाधान अपनाना आदि मुख्य विषयों पर Focus किया जा रहा है. फिलहाल GMCBL की 150 बसें गुरुग्राम में और 50 बसें फरीदाबाद में संचालित है. पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत दोनों शहरों को सौ-सौ इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाई जा रही हैं. उम्मीद है कि इस साल अक्टूबर तक ये बेड़े में शामिल होगी.
बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इतनी बसों की होगी जरूर
इलेक्ट्रिक बसों की Charging के लिए बस डिपो को ई- फ्रेंडली डिपो में बदलने का प्रविधान भी योजना में जोड़ा जाना है. Sector 10 में जीएमसीबीएल के मौजूदा डिपो को इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन में बदलने का काम जारी है. Mobility डिवीजन के अधिकारियों नें कहा कि बढ़ती जनसंख्या को पर्याप्त बस सेवा देने के लिए 2031 तक गुरुग्राम में 1025 और फरीदाबाद में 595 बसों की जरूरत होगी. जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. श्रीनिवास ने कहा कि भविष्य में यात्रियों को कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए भी सारी तैयारी करनी है.