Indian Railway: इंडियन रेलवे की सराहनीय पहल, अब पटरी और डिब्बे की तरह तैयार होंगे रेडीमेड स्टेशन
नई दिल्ली :- आप सभी लोगों ने अभी तक पटरी/ डिब्बे और इंजन फैक्ट्री के बारे में तो सुना ही होगा, परंतु क्या आप लोगों ने सुना है कि रेलवे स्टेशन का निर्माण भी फैक्ट्री में होगा, आप भी इसको सुनकर काफी हैरान हो गए होंगे. बता दे कि मोदी सरकार की तरफ से देश में मॉड्यूलर रेलवे स्टेशन बनाए जा रहे है, इसको लेकर कार्य भी शुरू हो चुका है. यह योजना नई नहीं है, बल्कि स्टेशन को बनाने का काम भी शुरू हो चुका है.
तेजी से किया जा रहा है रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट का कार्य
देश में लगभग 1000 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का रिडेवलपमेंट किया जा रहा है, जिसमें से 500 से अधिक स्टेशनों की घोषणा पिछले साल ही कर दी गई थी और सोमवार को 500 से ज्यादा स्टेशनों के रिडेवलपमेंट के काम को लेकर प्रधानमंत्री शिलान्यास कर चुके हैं. पिछले साल चयनित किए गए रेलवे स्टेशनों में चंडीगढ़ का रेलवे स्टेशन भी शामिल था. इस पर भी रिडेवलपमेंट का काम शुरू हो चुका है. रेल मंत्री के अनुसार देश का पहला मॉड्यूलर रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ में बनाया जा रहा है.
16 से 18 महीना में पूरा हो जाएगा कार्य
इसका स्ट्रक्चर फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है और स्टेशन पर लाकर इसे असेंबल किया जाएगा. इस स्टेशन का आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है और जल्द ही यह बनकर अच्छे से तैयार हो जाएगा. सामान्य तौर पर रेलवे स्टेशन के पूरी तरह से रिडेवलपमेंट में 36 महीना का समय लगता है, परंतु मॉड्यूलर स्टेशन का निर्माण मात्र 16 से 18 महीना में ही किया जा सकता है.