NUCFDC News: चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब हर शहर में खुलेगा एक सहकारी बैंक
नई दिल्ली, NUCFDC News :- जैसा की आपको पता है कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इससे पहले ही सरकार की तरफ से आम लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की तरफ से आज बड़ा ऐलान किया गया है. इस बड़े ऐलान के बाद हर शहर में एक सहकारी बैंक खुलेगा, अमित शाह की तरफ से राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की शुरुआत की गई.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिया लोगों को बड़ा तोहफा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही हर शहर में एक शहरी सहकारी बैंक खुलने वाला है. आरबीआई की तरफ से NUCFDC को गैर- बैंकिंग की कंपनी और शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक स्व- नियामक संगठन के रूप में काम करने को लेकर मंजूरी प्रदान कर दी गई है. अमित शाह की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया की 20 साल बाद एनयूसीएफडीसी की स्थापना की गई है. यह मौजूदा समय की मांग है, मुझे इस बात की काफी खुशी है कि आरबीआई ने इसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी है.
आर्थिक विकास मे मिलेंगी सहायता
शहरी सहकारी बैंक भारत में पिछले काफी समय से कार्य कर रहे हैं, परंतु वह तेजी से वृद्धि नहीं कर पा रहे थे. यह बैंक देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले हैं. इन बैंकों का मुख्य उद्देश्य शहरी सहकारी बैंकों को बैंकिंग विनियम अधिनियम का पालन करना और उन्हें पेशेवर बनने में सहायता करना है. देश में कुल 11000 शाखों वाले 1500 से अधिक शहरी सहकारी बैंक है और इसमें 5 लाख करोड रुपए जमा है.