Railway Ticket: यदि खो जाए रेलवे टिकट, तो प्रकार कर सकते है बिना टिकट यात्रा
नई दिल्ली, Railway Ticket :- भारतीय रेलवे की ओर से करीबन सभी सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब आप ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं तथा अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन जान सकते हैं. रेलवे यात्रियों को टिकट काउंटर से भी टिकट लेने की सुविधा प्रदान करता है. Unreserved टिकट के लिए तो काउंटर से ही टिकट ली जाती है. काउंटर से लिए गए टिकट का यात्री के पास होना बहुत जरूरी होता है. नहीं तो जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.
किसी भी खिड़की से कैंसिल करवा सकते हैं Ticket
कई बार हम काउंटर से लिए टिकट की फोटो फ़ोन में खींच लेते हैं. पर आपको बता दें यदि यात्री रेलवे टिकट के मोबाइल में Save फोटो या मोबाइल पर आए मैसेज से यात्रा करना चाहेगा तो ऐसा नहीं कर पाएगा. कुछ शर्तें पूरा करने के बाद ही आप यात्रा कर सकते हैं. सबसे पहले तो यात्री को TTE के सामने साबित करना होगा कि वह वही यात्री है जिसके नाम से टिकट है. अगर Prove हो जाता है कि फिर भी उसे टीटीई को जुर्माना देना पड़ेगा. Counter पर बनवाए हुए टिकट को रेलवे स्टेशन की किसी भी खिड़की से Cancel करवाया जा सकता है.
ट्रेन छूट जाने के आधे घंटे तक ले सकते हैं पैसे वापस
यदि ट्रेन छूट जाती है, तो आधे घंटे तक रेलवे से पैसे वापिस ले सकते हैं. अगर टिकट की फोटो पर यात्रा करने की अनुमति मिल जाए तो लोग इसका गलत फायदा उठाएंगे. वे टिकट कैंसिल करके पैसे वापस ले लेंगे और यात्रा भी कर लेंगे. आपको बता दे कि IRCTC की मोबाइल ऐप या Website से टिकट बुकिंग करवाने पर यात्रा के समय टिकट को साथ रखना Compulsary नहीं होता है.
साल 2012 में ई-टिकट का प्रिंट आउट लेकर चलने की बाध्यता हुई थी खत्म
साल 2012 से आईआरसीटीसी की ओर से यात्री के मोबाइल पर आए गए Seat और बर्थ नंबर के साथ टिकट Confirm होने के मैसेज को रेलवे वैध मान लेता है .साल 2012 से, जब ममता बनर्जी जब रेल मंत्री बनी थी, तब से ई टिकट का Print Out लेकर चलने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है. शुरू में रेलवे की तरफ से राहगीरों कों ई-टिकट के प्रिंट आउट पर ही यात्रा करने की अनुमति देता था.