Share Market: इस कंपनी के शेयर ने बंपर रिटर्न दे ग्राहकों को बनाया मालामाल, सिर्फ इतने महीने में आया 765 पर्सेंट उछाल
बिजनेस डेस्क, Share Market :- अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का मन बना रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देने वाली है. इसके शेयर इन दिनों निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रहे हैं. हम स्टील के पाइप व ट्यूब बनाने वाली कंपनी जेटीएल इंडस्ट्रीज की बात कर रहे है, पिछले कुछ समय से यह कंपनी अपने निवेशकों को छप्पर फाड़ रिटर्न दे रही है.
इस कंपनी ने किया अपने निवेशको को मालामाल
आज के कारोबार में थोड़ी सी गिरावट अवश्य ही दर्ज की गई है, बता दे की शुरुआती सेशन में करीब एक परसेंट के नुकसान के साथ शेयर की कीमत 260 रुपए के आसपास बनी हुई है. पिछले 5 दिनों के हिसाब से देखा जाए तो शेयर की कीमत मे थोड़ी कमी अवश्य दर्ज की गई है. इस साल की शुरुआत से तुलना की जाए तो होलिया कलेक्शन के बाद भी शेयर की कीमतों में 9% से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
पिछले तीन सालों में मिला इतने परसेंट रिटर्न
वहीं बीते 6 महीना में कंपनी ने अपने निवेशकों को 24 परसेंट से ज्यादा का लाभ दिया है. साल भर के हिसाब से देखा जाए तो 1 साल पहले के स्तर के तुलना में अभी भी यह 65 फ़ीसदी के फायदे में ट्रेड कर रहे हैं. इस मल्टीबैगर शेयर ने बीते 3 सालों के दौरान तकरीबन 765 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. समान अवधि में जेटीएल इंडस्ट्री के पैरेंट इंडेक्स यानी कि BSE स्मॉल कैप में 122 % और बीएसई सेंसेक्स में 48 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई है.