Haryana News: मनोहर सरकार का बड़ा फैसला, इस जिले में 14 करोड़ की लागत से बनेगा कन्या महाविद्यालय
चंडीगढ़ :- हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में आज हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (HPWPC) की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की. बैठक में परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहें.
बैठक में रखे गए 80 एजेंडे
बैठक में कुल 80 एजेंडे पेश किए गए और 76 एजेंडों को स्वीकृति दी गई. बैठक में हिसार जिले से संबंधित Agenda भी पेश किया गया. बैठक में एजेंडा रखा गया कि हिसार के मंगाली में राष्ट्रीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण किया जाए. जिला हिसार के मंगाली में राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माण के लिए एजेंडे को स्वीकृति भी प्रदान की गई.
लगभग 14 करोड रुपए की लागत से बनाया जाएगा महाविद्यालय
इस महाविद्यालय के निर्माण पर करीबन 14 करोड़ रुपए की लागत आएगी. कन्या महाविद्यालय बन जाने से क्षेत्र की कन्याओं को दूर पढ़ने नहीं जाना पड़ेगा. ऐसे में महाविद्यालय का निर्माण एक अच्छा फैसला है जों मंगाली कों ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इसके अतिरिक्त , जिला करनाल की नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में नीलोखेड़ी-खारसा-ढांड रोड पर एसवाईएल और NBK कनाल पर करीबन 26 करोड़ रुपए की लागत से 2 उच्च स्तरीय पुलों के निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई है.