Weather News: मार्च के आधे महीने खूब बरसेंगे मेघा, फिर से दस्तक देने वाली है कड़ाके की ठण्ड
चंडीगढ़, Weather News :- हरियाणा में मौसम का मिजाज काफी बदला- बदला नजर आ रहा है. बता दे कि इस महीने के पहले पख्वाड़े में ही आपको तीन पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय होते हुए दिखाई देंगे और इनके प्रभाव की वजह से तापमान में भी लगातार उतार- चढ़ाव बना रहेगा. मौसम विशेषज्ञों की तरफ से मौसम के बारे में पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके अनुसार 5 मार्च के रात को एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव की वजह से 6 मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकते हैं.
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से इन इलाकों में होगी बारिश
7 मार्च को यह पश्चिमी विक्षोंभ आगे निकल जाएगा, इसके बाद 10 मार्च के रात को दूसरा पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय हो जाएगा. इसके प्रभाव से आपको कई इलाकों में 11 तारीख को बूंदाबांदी देखने को मिलेगी, 12 मार्च को यह पश्चिमी विक्षोंभ में आगे गुजर जाएगा. इसके बाद 15 मार्च को तीसरा पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय होगा.
जानिए कैसा रहेगा हरियाणा में मौसम का हाल
पश्चिमी विक्षोंभ के सक्रिय होने का प्रभाव मौसम पर भी दिखाई दे रहा है, जहां कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, तो अधिकतर जिलों में मौसम बिल्कुल साफ रहा. मौसम विशेषज्ञ की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि आने वाले कुछ दिन हरियाणा के मौसम में आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाले हैं. लगातार पश्चिमी विक्षोंभ के सक्रिय होने की वजह से तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा.